लंदन में साड़ी और चप्पल पहन जॉगिंग करती दिखीं ममता बनर्जी, सादगी की हो रही तारीफ, Watch video

Mamata Banerjee London Visit: West Bengal की CM Mamata Banerjee ने London के Hyde Park में सफेद साड़ी और चप्पल में jogging की। इस दौरान उन्होंने Buckingham Palace से Hyde Park तक का सफर किया। जानें उनके UK दौरे का मकसद और TMC का संदेश।

 

Mamata Banerjee London Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक बार फिर अपने खास अंदाज में नजर आईं। इस बार उन्होंने लंदन के हाइड पार्क (Hyde Park) में जॉगिंग करते हुए सभी का ध्यान खींचा। टीएमसी (TMC) नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से हाइड पार्क तक टहल रहीं।

चप्पल और साड़ी में हाइड पार्क में ‘warm-up’

TMC नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर लिखा: मुख्यमंत्री के अनुसार, यह वॉक नहीं बल्कि वॉर्म-अप है। ममता बनर्जी ने जॉगिंग के दौरान सफेद साड़ी, सफेद चप्पल और काले कार्डिगन में लंदन की सर्दी का सामना किया। उनके हाथ में एक शॉल भी थी।

Latest Videos

 

 

पीछे चलने और ताली बजाने का वीडियो हुआ वायरल

ममता बनर्जी न सिर्फ जॉगिंग करती दिखीं बल्कि वह पीछे चलने (back-walking) और ताली बजाने का अभ्यास भी कर रही थीं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने विदेशी दौरे पर जॉगिंग की हो। 2023 में स्पेन (Spain) दौरे के दौरान भी उन्होंने Madrid की सड़कों पर साड़ी और चप्पल में jogging की थी।

 

 

UK दौरे का मकसद: बंगाल-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करना

ममता बनर्जी रविवार को अपने आधिकारिक दौरे के तहत लंदन पहुंची। इस दौरे का मकसद बंगाल और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को और मजबूत करना है।

 

 

ममता बनर्जी ने X पर लिखा: हम जैसे ही लंदन पहुंचे, यह अहसास हुआ कि यह शहर भी कोलकाता की तरह अपने इतिहास और आधुनिकता को साथ लेकर चलता है। यहां के ऐतिहासिक स्थल और खूबसूरत गलियां बंगाल की विरासत की याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद बंगाल और ब्रिटेन के संबंधों को और गहरा करना और आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'