चार दिनी यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की है। नीति आयोग की मीटिंग में शिरकत करने पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री की पीएम मोदी से मुलाकात पश्चिम बंगाल की राजनीति के कई संकेत दे रहा है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है। दोनों प्रमुखों के मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से ममता बनर्जी ने जीएसटी बकाया पर बात की है। हालांकि, ईडी द्वारा पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद मीटिंग ने कई अटकलों को हवा दे दी है।
जुलाई में ममता के बनर्जी हुए थे अरेस्ट
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में बीते 22 जुलाई को ईडी ने रेड किया था। मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी सहित एक दर्जन लोगों के ठिकानों पर रेड किया था। इस रेड में अर्पिता मुखर्जी के घर से भारी मात्रा में कैश मिले थे। इसके बाद अगले दिन मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को अरेस्ट कर लिया गया था। इस मामले में कई ऐसे तथ्य सामने आने की बात कही जा रही है जिसका सीधा कनेक्शन ममता बनर्जी से है। ऐसे में पीएम मोदी से ममता बनर्जी की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
क्यों दिल्ली आई हैं ममता बनर्जी?
सीएम ममता बनर्जी, नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं। वह शुक्रवार के बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने वाली हैं।
दिलीप घोष की गिरफ्तारी की मांग कर रही टीएमसी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच यह मुलाकात फ्लैशप्वाइंट बन गई है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के भाजपा नेता दिलीप घोष की गिरफ्तारी की मांग की है, जिसे उन्होंने सुश्री बनर्जी और उनके परिवार के खिलाफ अनुचित टिप्पणी कहा था।
बंगाल की मुख्यमंत्री 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। पीएम मोदी, नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ भी बैठक होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
नेशनल हेराल्ड केस: ED को मिले हवाला लेनदेन से जुड़े सबूत! बढ़ेंगी सोनिया-राहुल गांधी की मुश्किलें
असम में गरजा योगी का बुलडोजरः हिमंत बिस्वा सरकार ने मोरेगांव में मदरसा को किया जमींदोज
संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी: ED जांच में महिला की एंट्री, रेप व हत्या की धमकी का केस
संजय राउत की कहानी: कभी थे मुंबई के सबसे चर्चित क्राइम रिपोर्टर जो अंडरवर्ल्ड की सटीक खबर रखता था