
Mamata Banerjee protest march: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या मामले को लेकर शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली निकाली। ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए उन्होंने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की है। मुख्यमंत्री, अपनी पार्टी के महिला सांसदों के साथ ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए जनता के आंदोलन के समर्थन में रैली कर रही थीं।
हाथों में तख्तियां लेकर चल रहीं थीं महिला सांसद
टीएमसी की महिला सांसदों के साथ मुख्यमंत्री कोलकाता की सड़कों पर थीं। उनके साथ चल रहीं महिला सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। रैली में शामिल हुए लोग "हमें मृत्युदंड चाहिए" के नारे लगा रहे थे।
रैली के दौरान ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए तोड़फोड़ के लिए बीजेपी और सीपीएम को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि मैं जनता के विरोध को सलाम करती हूं। उन्होंने सही काम किया।
हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंपा
13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले को सीबीआई को सौंप दिया। कोर्ट ने बंगाल पुलिस की धीमी जांच पर सवाल भी उठाए थे। साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संदीप राय से पूछताछ नहीं करने, राज्य सरकार द्वारा उनके इस्तीफा के कुछ ही घंटे बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाए जाने पर फटकारा। हाईकोर्ट ने बिना देर किए प्राचार्य संदीप राय को छुट्टी पर भेजने और पद से हटाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया।
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई थी। इस विभत्स हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर्स ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए हड़ताल का ऐलान कर दिया था। उधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संजय राय को अरेस्ट किया। कथित आरोपी संजय, सिविक वालंटियर था और पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल में स्वयंसेवा करता था। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया है।
यह भी पढ़ें:
ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई ने पूर्व प्राचार्य को हिरासत में लिया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.