हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Published : Aug 16, 2024, 05:15 PM ISTUpdated : Aug 16, 2024, 11:41 PM IST
vice president jagdeep dhankhar

सार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली कहानियों को लेकर बेहद चिंतित हैं। 

Hindenburg report: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वाइस-प्रेसिडेंट ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। वह देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली कहानियों को लेकर बेहद चिंतित हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में लॉ स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही कहानी को लेकर बेहद चिंतित हैं। मैं तब बेहद चिंतित हो गया जब पिछले सप्ताह ही एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने मीडिया में हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य से बनाई गई कहानी को हवा दी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने अधिकार क्षेत्र का उपयोग करते हुए इस मामले को स्वत: संज्ञान लेने की अपील कर दी।

क्या है हिंडनबर्ग का सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर आरोप?

दरअसल, हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप और सेबी चीफ के संबंधों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट में खुलासा किया है कि सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का अडानी समूह से जुड़े ऑफशोर फंड में अघोषित निवेश है। हिंडनबर्ग ने कहा कि इन निवेशों की वजह से सेबी अडानी ग्रुप्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्पष्ट फंडों सहित ऑफशोर संस्थाओं में निवेश किया था जो कथित तौर पर अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी से जुड़े थे। इन संस्थाओं का इस्तेमाल फंड को राउंड-ट्रिप करने और स्टॉक की कीमतों को बढ़ाने के लिए किया जाता था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को इस मामले में घेरते हुए हमला बोला था।

यह भी पढ़ें:

हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI ने दी सफाई, निवेशकों को किया सतर्क

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल