
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कल यानी 9 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक गंगा सागर यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, कुंभ मेला के लिए केंद्र सरकार ढेर सारा फंड देती है। गंगा सागर मेला कुंभ मेले से कम नहीं है। हमने गंगा सागर मेला के लिए किसी से भी पैसा नहीं लिया है।
कहां है गंगा सागर?
गंगा, हिमालय से शुरू होकर हरिद्वार से होती हुई मैदानी स्थानों पर पहुंचती है। यह आगे बढ़ते हुए यूपी के वाराणसी फिर प्रयाग से होती हुई बंगाल की खाड़ी में मिल जाती हैं। यहीं गंगा नदी सागर से मिल जाती है। इस जगह को गंगासागर यानी सागर द्वीप कहा जाता है। यह पश्चिम बंगाल में है। मकर संक्रांति के दिन लाखों हिंदू तीर्थयात्री यहां पर डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा होते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.