
कोलकाता और दिल्ली में ED की बड़ी छापेमारी ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर रेड की। प्रतीक जैन TMC के IT सेल हेड भी हैं। ED की कार्रवाई पश्चिम बंगाल में 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर की गई। छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू हुई, लेकिन करीब 11:30 बजे मामला तब गरमाया जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं।