ममता का पलटवारः टीएमसी को ट्वीटर न समझे बीजेपी, यूपी जाकर गंगा में तैरती लाशें देखे केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनैतिक बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है। बीजेपी सहित गवर्नर ने राज्य में राजनीतिक हिंसा को मुद्दा बना दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्वीटर की तरह की तरह केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार पर भी नियंत्रण चाहती है। भाजपा के लोग राज्य में राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाने की नौटंकी बंद करें। वे यूपी जाएं जहां गंगा में लाशें तैर रही हैं। बंगाल में कहीं भी राजनीतिक हिंसा नहीं हो रही है। 

ट्वीटर की तरह टीएमसी पर कंट्रोल का मंसूबा नहीं पूरा होगा

Latest Videos

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह सरकार ट्वीटर पर कंट्रोल करने केलिए उसे खत्म कर देना चाह रही है, उसी तरह मुझे और मेरी पार्टी को भी कंट्रोल करने के लिए हमें भी बुलडोज करना चाहती है। लेकिन हम भयभीत होने वाले नहीं हैं। केंद्र सरकार का इरादा कभी सफल नहीं होगा। केंद्र सरकार को ऐसे काम बंद कर देने चाहिए। 

यह भी पढ़ेंः योगगुरु बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलेंः छत्तीसगढ़ में आईएमए ने दर्ज कराया एफआईआर

केंद्र सरकार लगातार कर रही है असहयोग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार का असहयोग कर रही है। राज्य में पिछले महीने चक्रवात यास आया, उससे काफी नुकसान हुआ लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने कोई आर्थिक सहायता नहीं की है। 

राज्यपाल से बीजेपी विधायकों ने की थी मुलाकात

मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भाजपा विधायकों ने मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद राज्यपाल चार दिन के दिल्ली प्रवास पर आ गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बचपन में हुआ था शामिल, मोबाइल ने खोल दी पोल, 26 साल की उम्र में दी गई सजा-ए-मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!