नोबेल विजेता मोहम्मद युनुस विश्व के जाने माने इकोनामिस्ट और बैंकर हैं। वह युनुस स्पोट्र्स हब इनिसिएटिव के प्रमुख हैं।
नई दिल्ली। खेल भी दुनिया को बदलने में सक्षम हैं। खेलों से दुनिया कैसे बदल सकती है, यह एक बड़ा सवाल है। ऐसे ही सवाल का जबाव देने और एक बेहतर दुनिया के लिए मंथन करने 6 जुलाई को दुनिया के कई विद्वान बेवीनार से जुड़ रहे। अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस बेवीनार को नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो.मोहम्मद युनुस संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बचपन में हुआ था शामिल, मोबाइल ने खोल दी पोल, 26 साल की उम्र में दी गई सजा-ए-मौत
नोबेल विजेता मोहम्मद युनुस विश्व के जाने माने इकोनामिस्ट और बैंकर हैं। वह युनुस स्पोट्र्स हब इनिसिएटिव के प्रमुख हैं। सत्र को माडरेट करेंगे एबीएफटी के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य और प्रमुख लाॅयर नंदन कामथ।
आप भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बेवीनार 6 जुलाई की शाम 3 बजकर 10 मिनट पर आयोजित है। इसके लिए अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की बेवसाइट पर जाकर या यहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद के बाद इन 9 शहरों में स्पूतनिक-वी वैक्सीन लग सकेगी, कोविन पोर्टल पर जल्द मिलेगा विकल्प