नंदीग्राम में घमासान: ममता बनर्जी ने भरा नामांकन, वहीं दूसरी तरफ सुवेंद्रु अधिकारी करेंगे रोड शो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया। वहीं इसी सीट से टीएमसी के बागी सुवेंद्रु अधिकारी आज रोड शो करेंगे।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद ममता ने नंदीग्राम में शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। वहीं इसी सीट से टीएमसी के बागी सुवेंद्रु अधिकारी आज रोड शो करेंगे। 

 

Latest Videos


ममता ने मंगलवार को रैली की
ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने टीएमसी के बूथ स्टार के कार्यकर्ताओं और पूवी मिदनापुर के जिलास्तर के नेताओं से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया। बता दें कि नंदीग्राम को बंगाल में सत्ता की चाभी कहा जाता है। टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद ममता बनर्जी का नंदीग्राम में यह पहला दौरा है।

ममता ने क्या-क्या कहा?
कोई अगर बंटवारे की बात करे, तो ऐसे लोगों की बात मत सुनना। मैं हर नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं। जब नंदीग्राम में आंदोलन हो रहा था, तब उनके घर पूजा हो रही थी। जिस तरह 14 मार्च को गोली चली थी, वो सबको याद है। ममता बनर्जी 2007 की नंदीग्राम घटना का जिक्र कर रही थीं। यहां केमिकल हब खोलने का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोली दागी थीं। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी।

ममता ने कहा कि घटनावाले दिन वो नंदीग्राम अकेली जा रही थीं। उन्हें रोकने की कोशिश की गई। राज्यपाल ने उन्हें नसीहत दी। लेकिन तमाम अत्याचारों के बाद भी वे नहीं रुकीं। बहुत से लोगों को उस वक्त उनके साथ होना चाहिए था, लेकिन वो साथ नहीं आए। ममता ने कहा कि अगर वो गलत हैं, तो जनता कहेगी, तो वो नामांकन नहीं भरेंगी।

प बंगाल: 8 चरणों में होगा मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

फेज   सीटें  अधिसूचना  नामांकन  नाम वापसीवोटिंग
पहला302 मार्च9 मार्च  12 मार्च  27 मार्च
दूसरा30  5 मार्च   12 मार्च    17 मार्च  1 अप्रैल
तीसरा  3112 मार्च        19 मार्च        22 मार्च        6 अप्रैल
चौथा4416 मार्च23 मार्च26 मार्च10 अप्रैल
पांचवां  4523 मार्च  30 मार्च 3 अप्रैल17 अप्रैल
छठा4326 मार्च 3 अप्रैल7 अप्रैल22 अप्रैल
सांतवां 3631 मार्च7 अप्रैल12 अप्रैल26 अप्रैल
आठवां35  31 मार्च7 अप्रैल    12 अप्रैल29 अप्रैल

 

294 विधानसभा सीटों वाले प बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। वहीं, यहां भाजपा टीएमसी की सत्ता में दखल करने की कोशिश में जुटी है। तो टीएमसी सत्ता में बरकरार रहने के लिए हर कोशिश में जुटी है।

प बंगाल : 2016 के नतीजे
प बंगाल में 294 सीटें हैं। यहां 2016 में 6 चरणों में चुनाव हुए थे। ममता की पार्टी ने 293 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 211 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जबकि भाजपा 291 सीटों पर चुनाव मैदान में थी लेकिन उसे सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर जीत हासिल की थी। 

कांग्रेस ने लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनाव लड़ा था। उसने 92 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और 44 सीटें जीतने में सफल रही थी। वहीं, सीपीएम 148 सीटों में से 26 पर जीत हासिल कर पाई थी। वहीं, सीपीआई को 11 सीटों में से एक पर जीत मिली थी।

पार्टीसीटें वोट %
टीएमसी21145.6
कांग्रेस4412.4
सीपीआई2620.1
भाजपा310.1
आरसीपी31.7
निर्दलीय12.2
अन्य67.7

 
विधानसभा की मौजूदा स्थिति
विधानसभा चुनाव के 5 साल बाद स्थिति में काफी बदलाव आया है। यहां टीएमसी के पास 209, भाजपा के पास 27, कांग्रेस के पास 23, सीपीआई(एम) के पास 19, आरएसपी के पास 2 और गोरखा जनमुक्ति के पास 2 विधायक हैं। वहीं, 10 सीटें खाली पड़ी हैं। ये सीटें टीएमसी और अन्य पार्टियों के विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा में शामिल होने की वजह से खाली हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal