POLITICS : ममता की मौजूदगी में गोवा के कई कांग्रेस नेता TMC में शामिल, पवार की NCP में भी लगाई सेंध

Published : Dec 14, 2021, 05:01 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 06:41 PM IST
POLITICS : ममता की मौजूदगी में गोवा के कई कांग्रेस नेता TMC में शामिल, पवार की NCP  में भी लगाई सेंध

सार

गोवा (Goa) में ममता बनर्जी (mamta Banarjee) ने कहा- मैं कांग्रेस (Congress) के खिलाफ नहीं बोलना चाहती, लेकिन यह पार्टी भाजपा (BJP) को हराने के लिए कोई काम नहीं कर रही। अगर कांग्रेस BJP को हराने के लिए कुछ करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं।

पणजी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) की दो दिवसीय गोवा यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस (Congress) के कई सदस्य तृणमूल में शामिल हुए हैं। इनमें अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व सदस्य मार्थ सल्दान्हा शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार को गोवा में एक रैली के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ और उनकी बेटी भी तृणमूल में शामिल हुईं। इस दौरन ममता ने कहा कि कांग्रेस चाहे तो TMC के गठबंधन में शामिल हो सकती है। गोवा में पार्टी के एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि TMC का मतलब टेम्पल (मंदिर), मॉस्क (मस्जिद) और चर्च है। ममता ने कहा कि मैं कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोलना चाहती, लेकिन यह पार्टी भाजपा को हराने के लिए कोई काम नहीं कर रही। अगर कांग्रेस BJP को हराने के लिए कुछ करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। ममता एक महीने के भीतर दूसरी बार गोवा पहुंची हैं।

भाजपा से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं 
ममता ने कहा कि हमने गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोचती है कि वह हमारे गठबंधन में शामिल नहीं होगी तो कोई दूसरी पार्टी भी ऐसा नहीं करेगी, उसकी ऐसी सोच गलत है। ममता ने कहा कि भाजपा TMC को एक हिंदू विरोधी पार्टी के तौर पर पेश करती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। TMC ऐसी पार्टी है जो सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। 

मुंबई में पवार, उद्धव के बेटे से की थी मुलाकात
ममता देश भर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रही हैं। उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में NCP चीफ शरद पवार और शिवसेना के नेताओं से मुंबई जाकर मुलाकात की थी। मुंबई में उनकी एक सभा में कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए थे। अब उन्होंने शरद पवार की पार्टी में भी सेंध लगानी शुरू कर दी है।  

यह भी पढ़ें
Goa: AAP ने किया TMC से गठबंधन से इनकार, अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
Shiv Sena का Mamata Banerjee को दो टूक: Congress को दूर रख सियासत ‘फासिस्ट’ राज की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दुनिया देखती रह गई: भारत बना नंबर-2, गांवों तक पहुंची हाई-टेक स्ट्रोक एम्बुलेंस, जानिए पूरी डिटेल
Republic Day 2026: आज़ादी के 2 साल बाद ही भारत गणतंत्र क्यों बना? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे