Avatar 2 देखने के दौरान एक व्यक्ति की मौत, सवाल- क्या कमजोर दिल वाले ये फिल्म ना देखें?

Published : Dec 17, 2022, 03:22 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 07:41 PM IST
Avatar 2 देखने के दौरान एक व्यक्ति की मौत, सवाल- क्या कमजोर दिल वाले ये फिल्म ना देखें?

सार

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम में फिल्म Avatar 2 देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपने भाई राजू के साथ फिल्म देखने गए थे।

पेद्दापुरम (आंध्र प्रदेश)। हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' (Avatar 2) भारत समेत पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर के सिनेमा हॉल में भी यह फिल्म लगी है और लोग उसे देखने जा रहे हैं। हालांकि यहां फिल्म देखने के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत ने नई चर्चा शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के रूप में हुई है। वह अपने भाई राजू के साथ फिल्म देखने गए थे। दिल का दौड़ा पड़ने से उनकी मौत हुई। लक्ष्मीरेड्डी की मौत के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। 

सिनेमा हॉल में हो गए अचेत
लक्ष्मीरेड्डी को हॉलीवुड फिल्में देखने का शौक था। वह बड़े उत्साह के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। करीब आधा फिल्म देखने के बाद वह सिनेमा हॉल में ही अचेत हो गए। छोटे भाई राजू ने उन्हें तुरंत पेद्दापुरम गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीरेड्डी के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है।

अवतार फिल्म देखने के दौरान ताइवान में हुई थी मौत
गौरतलब है कि फिल्म अवतार 2 का पहला सिक्वल 2010 में रिलीज हुआ था। 2010 में ताइवान में इस फिल्म को देखने के दौरान हार्ट अटैक से 42 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था। उनका चेकअप करने वाले डॉक्टर के अनुसार फिल्म देखने के दौरान वह बहुत अधिक एक्साइडेट हो गए थे, जिसके चलते दिल का दौड़ा पड़ा।

यह भी पढ़ें- भारत की पहली ट्रांसजेंडर जज का छलका दर्द-'अगर मेरे पास नौकरी नहीं है, तो मुझे कौन खिलाएगा?'

द वो ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water) को 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के डायरेक्टर जैम्स कैमरून हैं। भारत में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें-  Year Ender 2022: वो 15 बड़ी घटनाएं, जिन्होंने सारी दुनिया को शॉक्ड कर दिया, क्राइम-पॉलिटिक्स और हादसे

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video