चेन्नई में चलती ट्रेन से गिरकर युवक का हाथ कटा, क्या थी वजह?

Published : May 06, 2025, 09:14 AM IST
चेन्नई में चलती ट्रेन से गिरकर युवक का हाथ कटा, क्या थी वजह?

सार

चेन्नई में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक का हाथ कट गया। युवक नशे में था और जनरल डिब्बे में फुटबोर्ड पर खड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चेन्नई: खचाखच भरी ट्रेन के जनरल कोच में दरवाजे के पास खड़े होकर सफर कर रहे एक युवक का पैर फिसल गया और वो पटरी पर गिर गया, जिससे उसका बायाँ हाथ कट गया। यह घटना बीती रात चेन्नई में हुई। घायल युवक का नाम अरुण कुमार है और उसकी उम्र 28 साल है। पुलिस के अनुसार, यात्रा के दौरान युवक नशे में था।

युवक आलाप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस से पटरी पर गिरा। घायल युवक को चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। युवक अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए चेन्नई आया था। शादी के बाद, वह चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से धनबाद एक्सप्रेस में सवार हुआ।

कन्फर्म टिकट न होने के कारण, युवक जनरल कोच में चढ़ गया। भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण, उसे फुटबोर्ड पर ही खड़ा होना पड़ा। कुछ देर बाद, उसका संतुलन बिगड़ गया और अरुण पटरी पर गिर गया। ट्रेन उसके बाएं हाथ के ऊपर से गुजर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। दूसरे यात्रियों की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन रोकी और युवक को सरकारी स्टेनली अस्पताल पहुँचाया। बाद में पुलिस ने बताया कि जाँच में युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

PREV

Recommended Stories

School Holiday Today: आज स्कूल खुले हैं या बंद? दिल्ली-यूपी से चेन्नई-केरल तक बड़ी अपडेट
7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?