Manipur : सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कर्नल -पत्नी और बेटे समेत 5 जवान शहीद

मणिपुर (Manipur) में सेना (Army)के काफिले पर शनिवार सुबह उग्रवादियों के समूह ने घात लगाकर हमला (Ambush Attack) किया। इसमें सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और बेटे के अलावा 5 जवान शहीद हो गए। 

इंफाल। मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले को उग्रवादियों ने निशाना बनाया। घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी, बेटे और 5 अन्य जवान शहीद हो गए। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह घात लगाकर किया गया सुनियोजित और इस साल का सबसे घातक हमला था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने असम राइफल्स के सीओ, उनके परिवार के दो सदस्यों समेत 5 सैनिकों के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दुखद और निंदनीय है।

सुबह 10 बजे की घटना
सेना पर हमले की यह घटना शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुई। यह जिला म्यांमार सीमा के पास है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी एक फॉरवर्ड कैंप गए थे। वे वहां से वापस लौट रहे थे उसी वक्त उन पर हमला किया गया।  उनके साथ उनकी पत्नी, बेटा और अन्य जवान भी थे। प्रारंभिक तौर पर हमले के पीछे मणिपुर के आतंकी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी या PLA का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कर्नल त्रिपाठी और उनके परिवार की इस हमले में मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काउंटर ऑपरेशन शुरू किया गया है। घटना के बाद से फायरिंग जारी है।

मणिपुर के सीमए का ट्वीट



दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगे
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने ट्वीट किया- 46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के समेत कुछ जवानों की आज मौत हो गई है। राज्य पुलिस और पैरा मिलेट्री आतंकियों को पकड़ने के काम में लगी हुई है। दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।



यह भी पढ़ें
Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस से मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हमला
देश का पहला क्रिकेटर जिसने वैक्सीन लगवाने से किया इनकार, टीम से बाहर होने का नुकसान भी झेला

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh