
Manipur violence Updates: मणिपुर में संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के पहाड़ी जिले चुराचांदपुर में गिरफ्तार संदिग्ध को एनआईए ने बांग्लादेश और म्यांमार के आतंकवादी लीडर्स से कनेक्शन के आरोप में अरेस्ट किया गया है। एनआईए, अरेस्ट किए गए आरोपी को पूछताछ और आगे की जांच के लिए दिल्ली लेकर आ रही है। एनआईए ने कहा कि मणिपुर हिंसा का फायदा उठाने के लिए आरोपी आतंकवादी के अलावा म्यांमार और बांग्लादेश के आतंकियों ने नेटवर्क का उपयोग कर फायदा उठाने की कोशिश की है।
किस आतंकी समूह से गैंगटे का संबंध?
एनआईए ने कहा कि आतंकी आरोपी सेमिनलुन गैंगटे, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए म्यांमार और बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के नेतृत्व की साजिश की सहायता की है। ये लोग जातीय हिंसा में अपना हित साधने में लगे थे ताकि मणिपुर में और अशांति हो सके। एनआईए ने यह नहीं बताया है कि गैंगटे का संबंध किस आतंकी समूह से है।
क्वाक्टा में कार बम विस्फोट का मुख्य आरोपी
गैंगटे 22 जून को मणिपुर के क्वाक्टा में हुए कार बम विस्फोट का भी मुख्य आरोपी है। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। एक छोटे पुल के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो एसयूवी में विस्फोट हो गया था। हमले में प्रशिक्षित आतंकवादियों का हाथ होने की बात कही गई थी। एनआईए ने यह मामला जुलाई में अपनी ओर से दर्ज किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.