असम में पीपीई खरीद घोटाला: मनीष सिसोदिया ने लगाया सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्म पर आरोप

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार व बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्म को पीपीई किट खरीद में घोटाला का आरोप लगाया है। 
 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासन वाले राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी को कोविड पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) का ठेका दिया और कीमत से काफी अधिक रेट पर भुगतान किया गया। 

डेढ़ गुना से अधिक कीमत में खरीदी

Latest Videos

सिसोदिया ने पुख्ता दस्तावेज होने का दावा करते हुए कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी को ठेका दिया। उन्होंने पीपीई किट के लिए ₹ 990 का भुगतान किया, जबकि उसी दिन एक अन्य कंपनी से ₹ ​​600 में खरीदा गया था। यह एक बहुत बड़ा अपराध है। सिसोदिया ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि क्या बीजेपी में अपने ही नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत होगी या यह हमें गढ़े हुए मामलों से सताती रहेगी?

हिमंत बिस्वा सरमा बोले-सिसोदिया पर करेंगे मानहानि केस

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लगाए गए आरोप के दो दिन पहले एक मीडिया हाउस ने हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी को लेकर पीपीई किट में भ्रष्टाचार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। हालांकि, रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी पत्नी रिंकी भुयान सरमा ने आरोप को निराधार बताया था। सरमा ने कहा कि वह मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।

रिपोर्ट में सूचना के अधिकार के तहत मिली एक सूचना का हवाला दिया गया है। इसके अनुसार असम सरकार ने 2020 में हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी और उनके परिवार के व्यावसायिक सहयोगी के स्वामित्व वाली तीन फर्मों को चार COVID-19 संबंधित आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति आदेश दिए थे। उस समय हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे।

अरविंद केजरीवाल ने खुलासा होने की दी थी जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करने के साथ घोषणा की थी कि मनीष सिसोदिया एक वरिष्ठ भाजपा नेता से जुड़े भ्रष्टाचार व घोटाले को उजागर करेंगे।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा में बड़ी राजनीतिक हलचल: सीएम नवीन पटनायक ने अपने मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

Hyderabad Gang rape: बीजेपी ने किया थाने पर प्रदर्शन, आरोपियों में MLA का बेटा भी, कोई अरेस्ट नहीं

शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !