दिल्ली में मनीष सिसोदिया के आवास पर रेड के बाद बड़े पैमाने पर IAS ट्रांसफर, उदित प्रकाश राय का भी तबादला

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर रेड के कुछ ही घंटों बाद बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए गए हैं। उप राज्यपाल ने दिल्ली के करीब एक दर्जन से आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इन अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय का भी नाम शामिल हैं जिनपर भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप लगे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर रेड के कुछ ही घंटों बाद बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए गए हैं। उप राज्यपाल ने दिल्ली के करीब एक दर्जन से आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इन अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय का भी नाम शामिल हैं जिनपर भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप लगे हैं।

उदित प्रकाश राय के खिलाफ जांच लंबित

Latest Videos

दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी एक स्थानांतरण पोस्टिंग आदेश के अनुसार, स्थानांतरित किए गए लोगों में एजीएमयूटी कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय शामिल हैं। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में गृह मंत्रालय (एमएचए) से राय के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। राय के खिलाफ कथित तौर पर भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक मामले में पचास लाख रुपये घूसखोरी का भी आरोप है। उन पर कार्यकारी अभियंता को अनुचित लाभ देने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

प्रशासनिक सुधार विभाग में किया गया है स्थानांतरित

उदित प्रकाश राय को विशेष सचिव के रूप में प्रशासनिक सुधार विभाग में स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में, सिसोदिया, दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभालते हैं। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी विजेंद्र सिंह रावत ने राय की जगह ली है। वह निदेशक (योजना) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

किसका कहां हुआ ट्रांसफर

1990 बैच के अधिकारी जितेंद्र नारायण को दिल्ली वित्त निगम (DFC) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जबकि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार को DFC के कार्यकारी निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विवेक पांडे को सचिव (आईटी) के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें भू-स्थानिक दिल्ली लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और केंद्र शासित प्रदेश सिविल सेवा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक वे सचिव, प्रशासनिक सुधार के पद पर तैनात थे।

2004 बैच के एक अधिकारी शूरबीर सिंह को सचिव (सहकारिता) के पद से हटाकर सचिव (शक्ति) का प्रभार दिया गया है, जबकि वे दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे। गरिमा गुप्ता को विशेष सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वह शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम की प्रबंध निदेशक और समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास सचिव बनी रहेंगी। 2005 बैच के अधिकारी आशीष माधराव मोरे को सचिव (सेवा) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वह सचिव, सामान्य प्रशासनिक विभाग और मुख्य सचिव के कर्मचारी अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों को जारी रखेंगे। महिला एवं बाल विकास निदेशक कृष्ण कुमार को 1 सितंबर से रजिस्ट्रार सहकारी समितियों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
2010 बैच के अधिकारी कल्याण सहाय मीणा को शहरी विकास का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें विशेष सचिव, प्रशासनिक सुधार के रूप में तैनात किया गया था। 2012 बैच की अधिकारी सोनल स्वरूप को उपराज्यपाल का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि वह दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थीं।

यह भी पढ़ें:

CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का mobile व computer किया जब्त, दिन भर चली तलाशी

जम्मू-कश्मीर में आतंक के लिए हवाला के जरिए फिर आ रहा धन, टेरर फंडिंग का दिल्ली एजेंट अरेस्ट

वायनाड में राहुल गांधी की ऑफिस में तोड़फोड़ SFI ने नहीं कांग्रेसियों ने की, राहुल के पीए समेत 4 अरेस्ट

देश के पहले Nasal कोविड वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रॉयल सफल, जल्द मंजूरी के आसार

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा