दिवाली से एक दिन पहले बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया, तिहाड़ जेल में हैं बंद

दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बीमार पत्नी से मिलने अपने घर पहुंचे। उन्होंने कोर्ट से इसकी अनुमति मिली थी।

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिवाली से एक दिन पहले शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे। दिल्ली शराब घोटाला केस में वह लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट से उन्हें पत्नी से मिलने की इजाजत मिली है।

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति मिली है। शनिवार सुबह सिसोदिया कैदी वैन में सवार होकर मथुरा रोड स्थित अपने घर पहुंचे। उनके साथ कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Latest Videos

जून में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को दी थी पत्नी से मिलने की परमिशन
जून में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को अपनी पत्नी सीमा से मिलने की परमिशन दी थी। सीमा मल्टीपल स्क्लेरोसिस की शिकार हैं। सीमा को हालत अचानक बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके चलते सिसोदिया उनसे नहीं मिल सके थे।

मीडिया से बात नहीं करने का मिला है आदेश
कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति देते हुए उन्हें मीडिया से बात नहीं करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने का आदेश दिया है। दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने इसी साल फरवरी में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए जाने से पहले वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री थे। इसके साथ ही उनके पास उत्पाद शुल्क विभाग सहित विभिन्न विभागों का भी प्रभार था। 

यह भी पढ़ें- अभी तिहाड़ जेल ही रहेगा मनीष सिसोदिया का पता, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री और विभिन्न विभागों के मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उनका परिवार मथुरा रोड पर उनके तत्कालीन आधिकारिक आवास पर शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ रहता है। हाल ही में मनीष सिसौदिया की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज होने पर BJP ने AAP पर साधा निशाना, बोली-केजरीवाल सरकार का मुखौटा उतर गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार