डिप्टी सीएम के इस्तीफे से टेंशन में केजरीवाल, सिसोदिया के पास थे दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे। सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग को सिसोदिया को दे दिया गया था। 

नई दिल्ली। शराब घोटाले में सीबीआई की गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही 9 महीन से जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे मंजूर कर लिए, लेकिन इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया और जैन की जगह दो मंत्री जल्द बनाए जाएंगे।

मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में दूसरे नंबर के सबसे ताकतवर व्यक्ति थे। दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग सिसोदिया संभाल रहे थे। इनमें वित्त, शिक्षा, लोक निर्माण और आबकारी जैसे हाई प्रोफाइल विभाग थे। सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग को सिसोदिया को दे दिया गया था। जैन मंत्री थे, लेकिन उनके पास कोई विभाग नहीं था। गिरफ्तार किए जाने के वक्त सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य और उद्योग जैसे 7 मंत्रालय थे।

Latest Videos

खतरे में है दोनों का राजनीतिक करियर
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अगर दोनों को दो साल या इससे अधिक की सजा मिलती है तो उन्हें अपना विधायक सीट भी खोना पड़ेगा और वे 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सिसोदिया को दिल्ली की नई शराब नीति के माध्यम से भ्रष्टाचार करने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वहीं, सत्येंद्र जैन को ईडी (Enforcement Directorate) ने पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था।

क्या है मामला?

दिल्ली सरकार ने राजस्व बढ़ाने और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 17 नवम्बर, 2021 को नई आबकारी नीति लागू किया था। तब मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री थे। बाद में आरोप लगे कि सिसोदिया ने नई आबकारी नीति से अपने चहेते कारोबारियों को फायदा पहुंचाया और इसके बदले रिश्वत ली।

दिल्ली शराब घोटाला में अब तक क्या हुआ?

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत, कहा था- जाएं हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आयोजित G-20 की बैठक में शामिल होंगे चीन के विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन भी आ रहे हैं भारत

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project