Mann ki Baat@100: केले के आंटे से डोसा बनाने से लेकर 107 साल की अम्मा तक, जब PM ने कर्नाटक के लोगों और वहां के काम को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100वां एपिसोड (100th Episode of Mann Ki Baat) करेंगे। यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है।

नई दिल्ली। 30 अप्रैल का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100वां एपिसोड (Mann Ki Baat 100th edition) करेंगे। मन की बात के 100वां एपिसोड के अवसर पर खास सिक्का तैयार किया गया है। पीएम 30 अप्रैल को इसे जारी करेंगे।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम देशभर में हो रही महत्वपूर्ण और पॉजिटिव घटनाओं व पहलों की विशेष रूप से चर्चा करते हैं। कार्यक्रम के अब तक के 99वे एपिसोड पर नजर डालें तो पीएम ने अनेक बार कर्नाटक का जिक्र किया है। उन्होंने अपने प्रोग्राम में कर्नाटक की उद्यमी आत्मा को शोकेस किया है और यहां के लोगों के कामों की तारीफ की है। 

Latest Videos

मन की बात में नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जीवंत संस्कृति और यहां के लोगों के इनोवेटिव माइंडसेट व सराहनीय कामों का जिक्र किया है। उन्होंने टेक्नोलॉजी से लेकर कृषि तक विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के खास रीति-रिवाजों और उद्यमशीलता का बखान किया है। पीएम मोदी ने बीदर जिले के हुलसूर की बाजरा उत्पादक कंपनी की महिलाओं का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने बाजरा उगाने के साथ ही उसकी प्रोसेसिंग कर अपनी आमदनी बढ़ाई।

कोरोना महामारी के बीच उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों की उद्यमी महिलाओं द्वारा केले के आटे का इस्तेमाल कर डोसा, गुलाब जामुन और विभिन्न व्यंजन बनाने का कारोबार शुरू किया गया था। पीएम ने इसे देश-दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कर्नाटक के श्रीरंगपटना स्थित प्राचीन वीरभद्र स्वामी शिव मंदिर के स्वच्छता अभियान की सराहना की। स्टार्टअप्स के महत्व पर बात करते हुए पीएम ने बेंगलुरु के ई-परिसारा की चर्चा की। इस स्टार्टअप ने सर्किट बोर्डों से कीमती धातु निकालने के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित की है।

कर्नाटक की इन बातों का पीएम ने किया जिक्र

1. पीएम ने अलंद भूतई मिलेट्स FPC (Farmer Producer Companies) के काम की सराहना की। यह कंपनी मिलेट्स से खाखरा, बिस्कुट और लड्डू जैसे फूड प्रोडक्ट तैयार करती है।

2.पीएम ने बताया कि कैसे कर्नाटक में अमृत सरोवर अभियान सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है और बागलकोट जिले के बिलकेरूर गांव में एक सुंदर अमृत सरोवर बनाया गया है। इससे न सिर्फ बाढ़ की समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मिल रहा है।

3. नरेंद्र मोदी ने अमृता भारती कन्नडार्थी अभियान की सराहना की। इस अभियान के तहत राज्य में 75 स्थानों पर आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित अनुदान कार्यक्रम आयोजित किए गए।

4.प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में महिलाओं ने एक अनूठा व्यवसाय शुरू किया है। वे केला के आंटे से डोसा, गुलाबजामुन और अन्य फूड प्रोडक्ट तैयार करती हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इससे लोगों को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिली और मांग बढ़ी। इससे महिलाओं की आमदनी बढ़ी।

5. पीएम मोदी ने श्रीरंगपटना स्थित प्राचीन शिव मंदिर वीरभद्र स्वामी के स्वच्छता अभियान की सराहना की। उन्होंने बताया कि कैसे युवाओं ने पहल की और बड़ा बदलाव लाया। इसी तरह पीएम ने अनुदीप और मिनुशा का जिक्र करते हुए बताया कि दोनों ने सोमेश्वर समुद्र तट की सफाई की और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

6. बाबासाहेब और रामानुजाचार्य के बारे में बात करते हुए पीएम ने भगवान बसवेश्वर की शिक्षाओं को भी याद किया।

7. ई-कचरा प्रबंधन और रोजगार सृजन के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करते हुए पीएम ने बेंगलुरु की ई-परिसरा पर बात की। इस स्टार्टअप ने प्रिंटेड सर्किट बोर्डों से कीमती धातुओं को निकालने के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित की है।

8. पीएम ने अमर व्यास और उनके सहयोगियों द्वारा संचालित वेबसाइट 'gaathastory.in' का जिक्र किया। अमर व्यास आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने के बाद विदेश चले गए थे। वह कहानी कहने के लिए रोचक तरीका अपनाते हैं।

9. पीएम ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के प्रेरक कार्यों से देश को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के सितावा जोदत्ती ने देवदासियों के कल्याण के लिए काम किया। अमाई महालिंगा नाइक (टनल मैन) खेती से जुड़े अपने इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 107 साल की सालूमरदा टिममक्का (वृक्ष माता) के बारे में भी बात की।

10. नरेंद्र मोदी ने पद्म श्री सुलगिट्टी नरसम्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की मदद करतीं थीं। इसके साथ ही पीएम ने समाज सेवा के लिए जीवन खपाने वाले तुमुकुर जिले के डॉ. श्री श्री श्री शिव कुमार स्वामीजी (सिद्धगंगा मठ) के योगदान को भी याद किया।

11. भारत में बने खिलौनों को बढ़ावा देने के लिए पीएम ने कर्नाटक के रामनगरम के चन्नापटना के खिलौना क्लस्टर पर बात की थी।

12.पीएम ने कोप्पल जिले के मल्लम्मा और बेलगाम की अक्षय बसवानी कामत की प्रेरक कहानियां शेयर कीं। उन्होंने बताया कि मल्लम्मा ने शौचालय के लिए सत्याग्रह किया। वहीं, किसान की बेटी बसवानी कामत ने खेलो इंडिया में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता।

13. मोदी ने मंडावली के कामेगौड़ाजी की प्रेरक कहानी साझा की। कामेगौड़ाजी ने जल संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने जानवरों को चराने के साथ ही नए तालाब भी बनाए थे।

14. पीएम ने लक्ष्मेश्वर की रिदा नदाफ के पत्र का जिक्र किया, जिसमें नदाफ ने लिखा था कि उन्हें एक आर्मी मैन की बेटी होने पर गर्व महसूस होता है। इसी तरह, कलबुर्गी की इरफाना बेगम ने पीएम को लिखा था कि उनका स्कूल गांव से 5 किलोमीटर दूर है। पीएम ने मन के बात में इसकी चर्चा की।

15. बेंगलुरु में रहने वाले सुरेश कुमार की बात पीएम ने की। उन्होंने बेंगलुरु के सहकारनगर के जंगल का कायाकल्प करने की पहल की थी। इसके साथ ही कन्नड़ भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सहकारनगर में एक बस शेल्टर भी बनाया है।

16- नरेंद्र मोदी ने बताया कि गडक में रहने वाली क्वेमाश्री पिछले 25 वर्षों से कर्नाटक की कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करने के मिशन में लगी हुई हैं। उन्होंने 'कला चेतना' के नाम से एक मंच बनाया है।

17- PM ने बताया कि कैसे सुरेश और उनकी पत्नी मैथिली सुपारी के रेशों से बने कई अनूठे उत्पादों को लंदन और यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेज रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts