PM Modi मन की बात 91-99 Episodes: आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर चीते तक, प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर की चर्चा

30 अप्रैल को Mann ki Baat के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं कि Mann Ki Baat कार्यक्रम के 91 से 99वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर चर्चा की।

 

Mann ki Baat All Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड इस महीने 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक के एपिसोड में जिन-जिन हस्तियों के काम को सराहा है, उनमें से कई को 100वें एपिसोड के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। आइए जानते हैं 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 91 से 99 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन लोगों का जिक्र किया और क्या रही बड़ी बातें।

PM मोदी मन की बात, 31 जुलाई 2022 - एपिसोड 91

Latest Videos

मन की बात के 91 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वें साल को लेकर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है। आप भी सोचिए, अगर हम गुलामी के दौर में पैदा हुए होते, तो इस दिन की कल्पना हमारे लिए कैसी होती ? गुलामी से मुक्ति की वो तड़प, पराधीनता की बेड़ियों से आज़ादी की वो बेचैनी – कितनी बड़ी रही होगी। वो दिन, जब हम, हर दिन, लाखों-लाख देशवासियों को आज़ादी के लिए लड़ते, जूझते, बलिदान देते देख रहे होते।

PM मोदी मन की बात, 28 अगस्त 2022 - एपिसोड 92

मन की बात के 92 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव रंग, केवल भारत में ही नहीं, बल्कि, दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिला। पीएम ने बताया कि बोत्स्वाना में वहां के रहने वाले स्थानीय सिंगर्स ने भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए देशभक्ति के 75 गीत गाए। इसमें और भी खास बात ये है, कि ये 75 गीत हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, बांग्ला, असमिया, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ा और संस्कृत जैसी भाषाओँ में गाये गए। इसी तरह, नामीबिया में भारत-नामीबिया के सांस्कृतिक-पारंपरिक संबंधों पर विशेष स्टैम्प जारी किया है।

PM मोदी मन की बात, 25 सितंबर 2022 - एपिसोड 93

पीएम मोदी ने मन की बात के इस एपिसोड में चीतों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया कि देश के कोने-कोने से लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई हैं। उन्होंने बताया कि चीतों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक task force बनाई गई है। यह task force ये देखेगी कि चीते यहां के माहौल कितने घुल-मिल गए हैं।

PM मोदी मन की बात, 30 अक्टूबर 2022 - एपिसोड 94

मन की बात की 94वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए छठ पूजा पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व ‘छठ’ मनाया जा रहा है। ‘छठ’ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं। मेरी प्रार्थना है कि छठ मइया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था का, प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव है।

PM मोदी मन की बात, 27 नवंबर 2022 - एपिसोड 95

मन की बात के 95 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने G-20 के लोगो के बारे में बताया। पीएम मोदी ने बताया कि तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले के येल्धी हरिप्रसाद गारू ने उन्‍हें अपने हाथों से बुना हुआ G-20 का लोगो भेजा है। पीएम ने कहा कि वह इस अद्भुत उपहार को देखकर चकित रह गए। हाथ से बुने इस G-20 के लोगो के साथ हरिप्रसाद जी ने उन्हें एक पत्र भी भेजा। इसमें उन्होंने लिखा है कि अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना भारत के लिए बेहद गर्व की बात है।

PM मोदी मन की बात, 25 दिसंबर 2022- एपिसोड 96

मन की बात के 96वें एपिसोड में साल 2022 की उपलब्धियों की बात की। पीएम ने कहा कि 2022 कई मायनों में प्रेरक रहा, अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि 2022 की विभिन्न सफलताओं ने पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान बनाया है। 2022 में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। इस साल भारत ने 220 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया।

PM मोदी मन की बात, 29 जनवरी 2023- एपिसोड 97

इस ऐपिसोड में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि हर साल जनवरी का महीना काफी इवेंटफुल होता है। इस महीने 14 जनवरी के आसपास, देश भर में त्योहारों की चमक उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक फैली हुई होती है। इसके बाद देश उनका गणतंत्र दिवस भी मनाता है। इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह के कई पहलुओं की खूब तारीफ हो रही है. जैसलमेर के पुलकित मुझे लिखते हैं कि 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले कार्यकर्ताओं को देखकर बहुत अच्छा लगा।

PM मोदी मन की बात, 26 फरवरी 2023- एपिसोड 98

मन की बात’ के इस एपिसोड पीएम मोदी ने कार्यक्रम की पिछले कड़ियों को याद किया और कहा कि मुझे वो दिन याद है, जब हमने ‘मन की बात’ में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी। तुरंत उस समय देश में एक लहर सी उठ गई भारतीय खेलों के जुड़ने की और इन्हें सीखने की। ‘मन की बात’ में, जब, भारतीय खिलौनों की बात हुई, तो देश के लोगों ने,इसे भी, हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया।

PM मोदी मन की बात, 26 मार्च 2023- एपिसोड 99

पीएम मोदी ने मन की बात के 99वें एपिसोड में कार्यक्रम के 100 ऐपिसोड पूरे करने को लेकर बात की। पीएम ने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि मन की बात के सौवें (100वें) एपिसोड को लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह है। मुझे बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं; यहां तक कि फोन कॉल भी। आज जब हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं; नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए, मन की बात के सौवें (100वें) एपिसोड के बारे में आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए भी मैं बहुत उत्सुक हूं।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात 1-10 Episodes: स्वच्छ भारत अभियान से लेकर योग की धाक, जब PM ने दुनिया को बताया 'बराक' का अर्थ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी