PM Modi मन की बात 41-50 Episodes: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के प्रदर्शन से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक, इन मुद्दों पर बोले पीएम

30 अप्रैल को पीएम मोदी का कार्यक्रम इतिहास रचने जा रहा है। आइए मन की बात 100 एपिसोड सीरीज में जानते हैं कि पीएम मोदी ने 41वें एपिसोड से लेकर 50वें एपिसोड तक किन मुद्दों को उठाया और किन पर अपने मन की बात कही।

Mann ki Baat All Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड इस महीने 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक के एपिसोड में जिन-जिन हस्तियों के काम को सराहा है, उनमें से कई को 100वें एपिसोड के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। आइए जानते हैं 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 41 से 50वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन लोगों का जिक्र किया और क्या रही बड़ी बातें।

PM मोदी मन की बात, 25 मार्च 2018 - एपिसोड 41

Latest Videos

मन की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों को पवित्र पर्व रामनवमी की बधाई दी और किसानों को मिलने वाली एमएसपी पर बात की। इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित कीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। यह तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए MSPउनकी लागत का कम-से-कम डेढ़ गुणा घोषित किया जाएगा।

PM मोदी मन की बात, 29 अप्रैल 2018 - एपिसोड 42

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 42 वें एपिसोड में ऑस्ट्रेलिया में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत सहित दुनिया के 71 देशों ने हिस्सा लिया। पीएम ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-के-बाद एक medal जीते। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 26 Gold, 20 Silver, 20 Bronze – भारत ने क़रीब-क़रीब कुल 66 पदक जीते। हर भारतीय को ये सफ़लता गर्व दिलाती है।

PM मोदी मन की बात, 27 मई 2018 - एपिसोड 43

मन की बात के 43 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’पर बात की। यह सेना की 6 महिला कमांडरो का एक दल था, जो कई महीनों के लिए समुद्र की यात्रा पर गया था। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 6 बेटियां 250 से भी ज़्यादा दिन समुद्र के माध्यम से INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत वापस लौटी और पूरे देश ने उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न महासागरों और कई समुद्रों में यात्रा करते हुए लगभग बाईस हज़ार nautical miles की दूरी तय की।

PM मोदी मन की बात, 24 जून 2018 - एपिसोड 44

इस एपिसोड में पीएम मोदी भारत और अफगानिस्तान के टेस्ट मैच की बात की। पीएम ने कहा कि यह अफगानिस्तान का पहला अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच था और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि अफगानिस्तान का यह ऐतिहासिक मैच भारत के साथ था। इस मैच में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पीएम ने कहा कि अफगानिस्तान के ही एक बॉलर राशिद खान ने तो इस वर्ष IPL में भी काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था ।

PM मोदी मन की बात, 29 जुलाई 2018 - एपिसोड 45

मन की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने थाईलैंड में 12 किशोर फुटबॉल खिलाड़ियों और कोच के एक गुफा में फंस जाने की घना का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम और उनके coach घूमने के लिए गुफ़ा में गए। लेकिन इस दौरान भारी बारिश हो गई। इस कारण गुफा के द्वार के पास काफी पानी जम गया और उनके बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। कोई रास्ता न मिलने के कारण वे गुफा के अंदर के एक छोटे से टीले पर रुके रहे और वो भी एक-दो दिन नहीं – 18 दिन तक।

PM मोदी मन की बात, 26 अगस्त 2018 - एपिसोड 46

इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर चर्चा की। उन्होने कहा कि आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यह त्यौहार सदियों से सामाजिक सौहार्द का भी एक बड़ा उदाहरण रहा है। देश के इतिहास में अनेक ऐसी कहानियां हैं, जिनमें एक रक्षा सूत्र ने दो अलग-अलग राज्यों या धर्मों से जुड़े लोगों को विश्वास की डोर से जोड़ दिया।

PM मोदी मन की बात, 30 सितंबर 2018 - एपिसोड 47

मन की बात के 47 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने 2016 में पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा की। उन्होंने कहा किशायद ही कोई भारतीय हो सकता है जिसको हमारे सशस्त्र बलों पर, हमारे सेना के जवानों पर गर्व न हो। प्रत्येक भारतीय चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, पंथ या भाषा का क्यों न हो – हमारे सैनिकों के प्रति अपनी खुशी अभिव्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। कल भारत के सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने, पराक्रम पर्व मनाया था। हमने 2016 में हुई उस surgical strike को याद किया जब हमारे सैनिकों ने हमारे राष्ट्र पर आतंकवाद की आड़ में proxy war करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

PM मोदी मन की बात, 28 अक्टूबर 2018 - एपिसोड 48

पीएम मोदी ने मन की बात के 48 वें एपिसोड में लोगों से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में भाग लेने की अपील की।PM  ने कहा कि 1 अक्तूबर हम सबके प्रिय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और हर वर्ष की तरह ‘Run for Unity’ के लिए देश का युवा एकता के लिए दौड़ने को तैयार हो गया है। अब तो मौसम भी बहुत सुहाना होता है। यह ‘Run for Unity’ के लिए जोश को और बढ़ाने वाला है। मेरा आग्रह है कि आप सब बहुत बड़ी संख्या में एकता की इस दौड़ में ‘Run for Unity’ में अवश्य भाग लें।

PM मोदी मन की बात, 25 नवंबर 2018 - एपिसोड 49

इस एपिसोड मे पीएम मोदी ने मन की बात के 49 वें एपिसोड में लोगों को बताया कि उन्होंने जनता सें संवाद के लिए रेडियो को क्यों चुना? पीएम ने कहा कि उस समय हमारे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण की  घोषणा रेडियो पर की थी। उन्होंने कहा कि रेडियो की ताकत बहुत ज्यादा है।  रेडियो communication की reach और उसकी गहराई की बराबरी कोई नहीं कर सकता।

PM मोदी मन की बात, 30 दिसबंर 2018 - एपिसोड 50

पीएम मोदी ने मन की बात के इस एपिसोड में 2018 की उपलब्धियों पर बात की और लोगों को नए साल की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2018 ख़त्म होने वाला है। हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं। स्वाभाविक रूप से ऐसे समय,बीते वर्ष की बातें चर्चा में होती हैं, तो आने वाले वर्ष के संकल्प की भी चर्चा सुनाई देती है। पीएम ने कहा कि 2018 में,विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत हुई। देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई। विश्व की गणमान्य संस्थाओं ने माना है कि भारत रिकॉर्ड गति के साथ, देश को ग़रीबी से मुक्ति दिला रहा है।देशवासियों के अडिग संकल्प से स्वच्छता कवरेज बढ़कर के95% को पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात 51-60 Episodes : यंग वोटर्स, अयोध्या मामले से लेकर नागरिकता कानून तक जाने मोदी के मन की बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts