
Landslide on Vaishno Devi Yatra Route: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में लगातार भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन हुआ। इसके चलते कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। 14 लोग घायल हुए हैं। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है, कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।"
भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लगभग आधे रास्ते में हुई। इसके कारण यात्रा स्थगित कर दी गई। यह घटना जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन हो रही भारी बारिश के बीच हुई है। अधिकारियों ने भारी बारिश के कारण सुबह ही वैष्णो देवी के हिमकोटि मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी थी। यात्रा पुराने मार्ग पर दोपहर 1.30 बजे तक जारी रही। भूस्खलन के बाद इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। भारी बारिश के कारण रेलवे ने लगभग 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कटरा से अधिकांश सेवाएं निलंबित हैं। चक्की नदी में भारी मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट कैंट (पीटीकेसी) और कंदरोरी (केएनडीआई) के बीच डाउन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है।
राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें सांबा के अमली और नड, साथ ही पठानकोट के कचले और सुजानपुर, गुरदासपुर के मकौरा पट्टन और अदालतगढ़ शामिल हैं।
इंडियन आर्मी ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर की तीन राहत टुकड़ियों को कटरा और उसके आसपास बचाव और राहत कार्यों के लिए तुरंत तैनात किया गया। सेना ने X पर पोस्ट किया, "एक टुकड़ी अर्धकुंवारी, कटरा में लोगों की जान बचाने में मदद कर रही है। एक राहत टुकड़ी कटरा से ठाकरा कोट जाने वाली सड़क पर भूस्खलन वाले स्थान पर पहुंच गई है। एक टुकड़ी जौरियां के दक्षिण में सहायता प्रदान कर रही है। लोगों की जान बचाने, जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने और नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। नागरिक एजेंसियों के साथ गहन समन्वय किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 41 सेकंड के वीडियो में देखें डोडा में बादल फटने का खौफनाक मंजर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.