मायावती ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर साधा निशाना, कहा, चुनाव वाले राज्यों में जबरन जेल जाता है

बसपा प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा, दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मजबूत राज्यों में जबरन जेल चला जाता है।

लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा, दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मजबूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।

मायावती ने ट्वीट में आगे लिखा, जैसे यह यू.पी. का रहने वाला है, लेकिन CAA/NRC पर यह यू.पी. की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है।

Latest Videos

'पार्टी के लोग दूर रहें'
उन्होंने लिखा, पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें। वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया चंद्रशेखर
चंद्रशेखर शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था। जबकि पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने चंद्रशेखर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025