UP POLITICS: मायावती कहती हैं कि ब्राह्मणों पर अत्याचार करने वालों को छोड़ेंगी नहीं, अब ओवैसी की भी सुन लीजिए

Bahujan samaj party की अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।

लखनऊ. Bahujan samaj party के अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार पर तंज कंसा है। लखनऊ में पार्टी के सम्मेलन(प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन) में मायावती ने कहा-ब्राम्हण समाज के लोग भी कहने लगे हैं कि, हमने BJP के प्रलोभन भरे वादों के बहकावे में आकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। BSP की रही सरकार ने ब्राम्हण समाज के लोगों के सुरक्षा, सम्मान, तरक्की के मामले में हर स्तर पर अनेको ऐतिहासिक कार्य किए हैं। पार्टी कार्यालय में हुए इस सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। उधर,अयोध्या दौरे से पहले लखनऊ पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का कहना है कि बसपा ने सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल किया।

pic.twitter.com/vUTFxUamFq

Latest Videos

दलित वर्ग पर गर्व हो रहा
मायावती ने कहा-दलित वर्ग के लोगों पर शुरू से गर्व रहा है कि उन्होंने बिना गुमराह और बहकावे में आए कठिन से कठिन दौर में भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा। ये लोग मज़बूत चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। उम्मीद है कि BSP से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग इनकी तरह आगे कभी गुमराह नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें-कीचड़ वाली सड़क पर महिलाओं का 'कैटवॉक', कुछ गिरीं कुछ संभली... देखें Video

भाजपा के राज में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़ा
मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़ा है। मायावती ने ऐलान कि ब्राह्मणों पर जो अत्याचार हुआ है, बसपा सरकार आने पर उसकी जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी अधिकारी दोषी निकलेगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा। बसपा की सरकार बनने पर ब्राह्मणों के मान-सम्मान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें-मोहन भागवत फिर बोले कि हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक हैं, हर भारतीय हिंदू है, सब अंग्रेजों का फैलाया भ्रम

चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी
उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने बड़ी तैयारियों की बात भी की। उन्होंने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय पर चलने वाली पार्टी है। बसपा की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है। मायावती ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 1000 ब्राह्मण कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे। सभी को एकजुट करके बसपा चलेगी।

यह भी पढ़ें-शिक्षक पर्व में बोले PM-'देश में बदलाव का वातावरण है, 3 साल की उम्र से ही प्री-स्कूल एजुकेशन अनिवार्य होगी'

भाजपा मुक्त यूपी चाहते हैं ब्राह्मण
मायावती ने कहा कि बसपा किसी दूसरी पार्टी की तरह हवा में बातें नहीं करती। बसपा धर्म-जाति के आधार पर भी कोई भेदभाव नहीं करती। बसपा सरकार में कानून का राज रहा है। मायावती ने कहा कि ब्राह्मण भाजपा मुक्त यूपी चाहती है।

यह भी पढ़ें-गजब राजनीति: ढोलक-मंजीरा लेकर विधानसभा में भजन गा रहे विधायक, नमाज-हनुमान चालीसा का पूरा मामला

सपा को कोसा
मायावती ने कहा कि 2012 के चुनाव में सपा ने सत्ता में आकर माहौल खराब किया था। इसके बाद 2017 में लोग भाजपा के प्रलोभन में आ गए। लेकिन यह सरकार कोई वादा पूरा नहीं कर पाई।

100 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। ओवैसी ने कहा कि पिछले 60 साल तक हमने सबको जिताया, अब हम जीतेंगे। औवेसी ने बसपा और सपा दोनों पर आरोप लगाया कि इन्होंने मुसलमानों का इस्तेमाल किया। सपा-बसपा गठबंधन के बाद भी भाजपा जीती। यूपी में मुसलमानों की हालत खराब है। 

इस बीच बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हो गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts