कश्मीर पर केंद्र सरकार को बसपा का साथ, मायावती ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

 जम्मू-कश्मीर को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती के सुर कुछ बदले हुए नजर आ रहे हैं। हर मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वालीं मायावती ने संसद के बाहर भी कश्मीर पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2019 4:37 AM IST / Updated: Aug 26 2019, 10:11 AM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती के सुर कुछ बदले हुए नजर आ रहे हैं। हर मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वालीं मायावती ने संसद के बाहर भी कश्मीर पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। इसी के साथ उन्होंने बिना आज्ञा कश्मीर में जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा।

मायावती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ''बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 के प्रावधान के पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाए जाने का समर्थन किया।''

Latest Videos

'कश्मीर की स्थिति सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा'
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''लेकिन देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 साल बाद इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको कोर्ट ने भी माना है।''

'विपक्षी नेताओं को वहां जाने से पहले विचार करना चाहिए था'
मायावती ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ''ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना, क्या केन्द्र और गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा कदम नहीं है? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह ठीक होता।''

राज्यसभा और लोकसभा में बसपा ने किया था समर्थन 
गृह मंत्री अमित शाह ने 5 और 6 अगस्त को लोकसभा और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 निष्प्रभावी करने के फैसले का संकल्प पेश किया था। कांग्रेस, सपा समेत तमाम दलों ने इस मुद्दे पर सरकार का विरोध किया था। लेकिन बसपा और आप ने इस संकल्प पर सरकार का समर्थन किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री