आप को मिले स्पष्ट बहुमत से खत्म हुआ MCD में भाजपा का 15 साल का राज, केजरीवाल ने PM से मांगा आशीर्वाद

दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD polls) में आप ने 134 सीटें जीतकर भाजपा के 15 साल के राज को खत्म कर दिया है। बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाई और 9 सीटों पर सिमट गई। 

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को स्पष्ट बहुमत मिला है। इसके साथ ही दिल्ली नगर निकाय में 15 साल से चल रहे भाजपा का राज खत्म हो गया है। 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप को 134 और बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाई और 9 सीटों पर सिमट गई। 

चुनाव में जीत मिलने के बाद आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सफाई करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मांगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनका आशीर्वाद मांगा है। केजरीवाल ने कहा कि जनता ने उन्हें दिल्ली की सफाई करने, भ्रष्टाचार खत्म करने और पार्कों को ठीक करने का काम दिया है। 

Latest Videos

दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 15 साल बाद भी पार्टी ने अपने काम के आधार पर अपना वोट शेयर बरकरार रखा है। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लगातार चौथी बार पार्टी को इतनी सीटें देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि वोटों की गिनती बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। शुरुआती रूझान भाजपा के पक्ष में रहे। एक वक्त बीजेपी 107 सीटों पर और आप 95 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, आप ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया। भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए 17 केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष नेताओं को तैनात किया था, लेकिन वह अपनी सत्ता बचा नहीं पाई।

भगवंत मान बोले- असली झाडू अब चलेगा
अपने पक्ष में नतीजे आने की शुरुआत के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता राघव चड्ढा भी केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए। इसके बाद सभी नेता आप ऑफिस गए। आप ऑफिस में भगवंत मान ने कहा कि "असली झाडू अब चलेगा।" 

यह भी पढ़ें- MCD Polls: आप की जीत पर बोले केजरीवाल, दिल्ली की सफाई के लिए चाहता हूं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया। पार्टी कार्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है। हमें भाजपा और कांग्रेस के सहयोग की भी जरूरत है। हमें केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- MCD polls: मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के क्षेत्र में बीजेपी को मिली बड़ी जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News