
Mecca Madinah Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हैदराबाद के कम से कम 42 उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर के बाद हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे। हालांकि, अभी मौत का आधिकारिक आंकड़ा कंफर्म नहीं किया गया है। इमरजेंसी टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
बस में सभी भारतीय यात्री उमरा की धार्मिक यात्रा पूरी कर मदीना की ओर जा रहे थे। ज्यादातर लोग नींद में थे, तभी साइड से आ रहे डीजल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आग भी भड़क उठी। मौके पर पहुंची सऊदी रेस्क्यू टीमों ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया। कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
मक्का-मदीना हाईवे उमरा और हज यात्रियों का सबसे व्यस्त मार्ग है। इसी रूट से हर साल लाखों भारतीय यात्री यात्रा करते हैं। यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। 2023 में भी ऐसे हादसे में 20 लोग मारे गए थे। इस ओवरयूज्ड हाईवे पर भारी वाहनों की संख्या अधिक और एक्सीडेंट रेट भी चिंताजनक है।
प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद और तेलंगाना के अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं। कई परिवारों में एक से अधिक सदस्य की मौत होने की खबर सामने आई है। कुछ बच्चे अपने माता-पिता के साथ यात्रा पर थे और हादसे में जान गंवा बैठे। हैदराबाद की मुस्लिम संगठनों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर दुआएं मांगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.