क्या है Sotiganj का राज? लाखों की भीड़ के सामने PM नरेंद्र मोदी को क्यों करना पड़ा इसका जिक्र?

पीएम मोदी यूपी के दौरे पर हैं। पीएम ने 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। एक्सप्रेसवे मेरठ के शहीद स्मारक से होते हुए हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर को जोड़ेगा। इसके बाद अगला बुलंदशहर होगा जहां प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाना है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को यूपी में थे। यहां शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। लाखों की भीड़ के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ (Meerut) के सोतीगंज (Sotiganj) का जिक्र करना न भूले। मेरठ के एक छोटे से शहर का जिक्र पीएम मोदी ने जब किया तो हर कोई हैरान था। पश्चिम यूपी के लोगों को थोड़ा बहुत इस क्षेत्र के बारे में मालूम है लेकिन देश के अधिकतर लोग अचंभित रह गए कि आखिर सोतीगंज में ऐसी क्या खासियत है जो पीएम के भाषण में उसका जिक्र आया। 

पहले जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा...

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा, ‘कहीं गाड़ी की चोरी होती थी तो वो कटने के लिए मेरठ के सोतीगंज आती थी। दशकों से ऐसा ही चला आ रहा था। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सरकारों के पास हिम्मत नहीं थी। लेकिन ये काम दमदार योगी की सरकार और प्रशासन ने किया।’

क्यों सोतीगंज का आया जिक्र?

मेरठ के सोतीगंज बाजार में चोरी के वाहन को काटने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में कुख्यात है। इस साल यहां के एक कबाड़ी आदिल के घर-दूकानों पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी। सामान को जब्त करने पुलिस भारी बल के साथ पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के अलावा कई अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की थी। इन कबाड़ियों पर आरोप थे कि ये लोग चोरी के गाड़ियों को काटने का काम करते हैं। इस धंधे से इन लोगों ने करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई है। पुलिस ने इन कबाड़ियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्तियों को जब्त किया था। 

पुलिस ने इन प्रमुख कबाड़ियों पर की थी कार्रवाई

सोतीगंज के प्रमुख कबाड़ियों में हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, हाजी आफताब, मुस्ताक, मन्नू उर्फ मईनुद़्दीन, हाजी मोहसिन, सलमान उर्फ शेर, राहुल काला, सलाउद्दीन आदि पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त किया था। बताया जाता है कि इन कबाड़ियों के खिलाफ 2,500 से अधिक केस दर्ज हैं। कई के खिलाफ गैंगेस्टर हैं तो कुछ के खिलाफ अन्य गंभीर धाराएं। पुलिस ने एक कबाड़ी हाजी गल्ला के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया था। बीते 7 अक्तूबर को गल्ला अपने चार बेटों के साथ सरेंडर किया था।

यह भी पढ़ें:

Paika विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा देने की उठी मांग, बरुनेई से भुवनेश्वर तक प्रोटेस्ट मार्च

ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा

Agni V के बाद अग्नि प्राइम का हुआ सफल परीक्षण, परमाणु बम ले जाने में सक्षम यह मिसाइल दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी से है लैस

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?