
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को यूपी में थे। यहां शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। लाखों की भीड़ के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ (Meerut) के सोतीगंज (Sotiganj) का जिक्र करना न भूले। मेरठ के एक छोटे से शहर का जिक्र पीएम मोदी ने जब किया तो हर कोई हैरान था। पश्चिम यूपी के लोगों को थोड़ा बहुत इस क्षेत्र के बारे में मालूम है लेकिन देश के अधिकतर लोग अचंभित रह गए कि आखिर सोतीगंज में ऐसी क्या खासियत है जो पीएम के भाषण में उसका जिक्र आया।
पहले जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा...
पीएम मोदी ने कहा, ‘कहीं गाड़ी की चोरी होती थी तो वो कटने के लिए मेरठ के सोतीगंज आती थी। दशकों से ऐसा ही चला आ रहा था। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सरकारों के पास हिम्मत नहीं थी। लेकिन ये काम दमदार योगी की सरकार और प्रशासन ने किया।’
क्यों सोतीगंज का आया जिक्र?
मेरठ के सोतीगंज बाजार में चोरी के वाहन को काटने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में कुख्यात है। इस साल यहां के एक कबाड़ी आदिल के घर-दूकानों पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी। सामान को जब्त करने पुलिस भारी बल के साथ पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के अलावा कई अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की थी। इन कबाड़ियों पर आरोप थे कि ये लोग चोरी के गाड़ियों को काटने का काम करते हैं। इस धंधे से इन लोगों ने करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई है। पुलिस ने इन कबाड़ियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्तियों को जब्त किया था।
पुलिस ने इन प्रमुख कबाड़ियों पर की थी कार्रवाई
सोतीगंज के प्रमुख कबाड़ियों में हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, हाजी आफताब, मुस्ताक, मन्नू उर्फ मईनुद़्दीन, हाजी मोहसिन, सलमान उर्फ शेर, राहुल काला, सलाउद्दीन आदि पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त किया था। बताया जाता है कि इन कबाड़ियों के खिलाफ 2,500 से अधिक केस दर्ज हैं। कई के खिलाफ गैंगेस्टर हैं तो कुछ के खिलाफ अन्य गंभीर धाराएं। पुलिस ने एक कबाड़ी हाजी गल्ला के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया था। बीते 7 अक्तूबर को गल्ला अपने चार बेटों के साथ सरेंडर किया था।
यह भी पढ़ें:
ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.