मॉक ड्रिलः दिल्ली के बाजारों में आज होंगे नकली आतंकी हमले, NSG के जवान करेंगे दुश्मनों के खात्मे का अभ्यास

आतंकी हमलों से निपटने के लिए आज दिल्ली में मेगा काउंटर टेरर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इस अभ्यास में NSG और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हो रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत विरोधी आतंकी संगठन (Terrorist organization) देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन साजिशों को नाकाम करने में जुटी हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बल के जवान आतंकियों से निपटने की अपनी तैयारियों को भी लगातार परख रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर देश के दुश्मनों का सफाया किया जा सके। 

इसी क्रम में दिल्ली के कई स्थानों पर आज मेगा काउंटर टेरर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसे एक्सरसाइज ऑल आउट नाम दिया गया है। इसमें एनएसजी (NSG) और विभिन्न अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हो रहे हैं। इस दौरान अभ्यास के हिस्से के रूप में विभिन्न बाजारों, संस्थानों और कार्यालयों पर नकली आतंकवादी हमले होंगे। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी गई है। इसे दिल्ली पुलिस और नागरिक स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी के साथ किया जा रहा है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पानी में छिपी पनडुब्बियों का शिकार करता है यह अमेरिकी हेलीकॉप्टर, जल्द बढ़ाएगा भारतीय नौसेना की ताकत

सुरक्षा बल के जवानों की क्षमताओं का होगा परीक्षण
इस मॉक ड्रिल से सुरक्षा बल के जवानों की क्षमताओं और यातायात नियामकों की दक्षता का परीक्षण होगा। दिल्ली पुलिस ने मीडिया से कहा है कि मॉक ड्रिल के चलते अचानक सुरक्षा बल के जवानों की आवाजाही, आम लोगों की निकासी और ट्रैफिक जाम की रिपोर्ट मिल सकती है। कृपया सूचित रहें कि एक मेगा एक्सरसाइज आयोजित किया जा रहा है। कृपया जनता और अपने सहयोगियों को सूचित करने में हमारी सहायता करें ताकि किसी भी अनावश्यक घबराहट और अराजकता से बचने के लिए गलत रिपोर्टिंग से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें- जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा यह क्यों हो रहा है: राहुल गांधी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short