मैं बीफ खाता हूं और मैं बीजेपी में हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें विश्वास है कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ है।
Meghalaya Assembly election 2023: मेघालय चुनाव के पहले राज्य में बीफ यानी गौमांस बैन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी का रूख स्पष्ट किया है। बीजेपी के मेघालय प्रदेश के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि बीफ से उनकी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है। वह खुद गौ मांस खाते हैं। बीफ खाने पर भी रोक नहीं है। मैं बीफ खाता हूं और मैं बीजेपी में हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें विश्वास है कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ है। बीजेपी सरकार बनने पर बीफ बैन को लेकर अफवाह उड़ाया जा रहा है। क्रिश्चियन कम्युनिटी को लेकर मावरी ने कहा कि भाजपा की सरकार को 9 साल हो चुके हैं। हमने अब तक किसी चर्च पर हमला नहीं देखा।
मेघालय में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 27 फरवरी को राज्य में वोटिंग होनी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने NPP से गठबंधन तोड़ने पर कहा कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। यहां की जनता बीजेपी के साथ है इसलिए पार्टी सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि बीते दिनों ही अमित शाह ने बीजेपी और एनपीपी गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। 2018 के मेघालय चुनाव के बाद यहां गठबंधन सरकार बनी थी। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी।
पिछले चुनाव में केवल दो सीटें जीती थी बीजेपी
बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन बीजेपी ने एनपीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी। इस बार नेशनल पीपुल्स पार्टी व बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। दो सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी राज्य में पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: