भतीजा की शादी में सरपंच कर रहे नोटों की बारिश: हवा में उड़ते लाखों रुपयों को पाने के लिए दौड़े लोग, किसी शाही शादी से कम नहीं यह बारात

पूर्व सरपंच अपने घर की छत से नोटों को उड़ा रहे हैं और नीचे खड़ी भारी भीड़ उन उड़ते नोटों को झपट रही है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 19, 2023 12:57 PM IST

Gujarat ex Sarpanch hurling currency notes: गुजरात का मेहसाणा जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां के एक पूर्व सरपंच ने अपने भतीजा की शादी में नोटों की जमकर बारिश की है। भतीजा की शादी की खुशी में 100 रुपये और 500 रुपये के नोटों को बरसा रहे सरपंच का वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्व सरपंच अपने घर की छत से नोटों को उड़ा रहे हैं और नीचे खड़ी भारी भीड़ उन उड़ते नोटों को झपट रही है।

भतीजा बारात लेकर निकल रहा था पूर्व सरपंच उड़ा रहे थे नोट

Latest Videos

यह मामला मेहसाणा जिला के अंगोल गांव की है। अंगोल के पूर्व सरपंच करीम यादव के भतीजा रज्जाक की शादी थी। उनका भतीजा रज्जाक जब बारात लेकन निकल रहा था तो खुशी में पूर्व सरपंच करीम यादव अपने घर की छत से नोटों की बारिश कर रहे हैं। करीम यादव 100 और पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियां लेकर छत पर पहुंचे। यहां से उन नोटों को नीचे सड़क पर उड़ाने लगे। भतीजा के बारातियों पर नोट उड़ाने लगे। नीचे काफी भीड़ उन नोटों को झपटने में लग गई। काफी भीड़ नोटों को झपटने लगी, इसी बीच नोटों के लिए कई लोग एक दूसरे से भिड़ भी गए।

पूर्व सरपंच का वीडियो वायरल

भतीजा की शादी के दौरान घर की छत से नोटों की बारिश कर रहे पूर्व परपंच करीम यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी के जश्न के दौरान वीडियो में देखा जा सकता है पूर्व सरपंच नोटों को उड़ा रहे हैं। लोग उन रुपयों को लपकने के लिए दौड़े फिर रहे हैं। जबकि बैंकग्राउंड म्यूजिक भी बज रहा है। बैंकग्राउंड म्यूजिक जोधा अकबर का अजीमो शान शहंशाह गीत बज रहा। संयोग अच्छा था कि भीड़ द्वारा नोट लपकने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। गुजरात के गांवों में शादियों के दौरान नोटों की बारिश की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस में जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफा में लेने से किया इनकार, सीजेआई बोले-पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाएगी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts