पूर्व मुख्यमंत्री देश के लिए खतरा है...पासपोर्ट न मिलने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना

 पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा कि उनका पासपोर्ट इसलिए जारी नहीं किया गया, क्यों कि उन्हें राष्ट्र के लिए खतरा बताया जा रहा है। 

श्रीनगर. पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा कि उनका पासपोर्ट इसलिए जारी नहीं किया गया, क्यों कि उन्हें राष्ट्र के लिए खतरा बताया जा रहा है। 

मुफ्ती ने ट्वीट किया, पासपोर्ट ऑफिस ने सीआईडी की एक रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया। इस रिपोर्ट में उन्हें भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया। उन्होंने आगे लिखा कि यह 2019 के बाद कश्मीर में सामान्य स्थिति का स्तर है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को पासपोर्ट देना देश की संप्रभुता के लिए खतरा है। 

Latest Videos

 


ईडी कर रही महबूबा के खिलाफ जांच
पासपोर्ट ऑफिस के मुताबिक, उनका आवेदन पिछले साल दिसंबर में पुलिस सत्यापन के लिए भेजा गया था। लेकिन उनकी रिपोर्ट नकारात्मक थी। 

महबूबा को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने से पहले 4 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया गया था। वे पिछले साल अक्टूबर में रिहा हुई थीं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है। वहीं, पीडीपी का आरोप है कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पिछले हफ्ते ही ईडी ने महबूबा के खिलाफ 5 घंटे पूछताछ की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी