अमित शाह- शरद पवार की बैठक पर संजय राउत बोले- नहीं हुई कोई मीटिंग; BJP ने किया ये दावा

एंटीलिया, सचिन वझे और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले के चलते महाराष्ट्र सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठी नहीं चल रहा है। इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को मुलाकात को लेकर चर्चाओं के बाजार गरम हैं। हालांकि, शिवसेना का कहना है कि ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई।

मुंबई. एंटीलिया, सचिन वझे और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले के चलते महाराष्ट्र सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठी नहीं चल रहा है। इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को मुलाकात को लेकर चर्चाओं के बाजार गरम हैं। हालांकि, शिवसेना का कहना है कि ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई।

शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा, मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि ऐसी कोई मीटिंग नहीं थी। कहानी का सस्पेंस अब खत्म होना चाहिए। अफवाहों की होली रुकनी चाहिए, इससे कुछ भी नहीं निलकेगा। 

Latest Videos

क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक अहमदाबाद में देर रात हुई। इन चर्चाओं को और बल उस वक्त मिल गया, जब रविवार को अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। दरअसल, अमित शाह से एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप कल अहमदाबाद में थे और बताया जा रहा है कि वहां आपकी शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात भी हुई। इस पर शाह ने कहा कि ये सब चीजें सार्वजनिक नहीं होती हैं।

शाह-मोदी के करीबी उद्योगपति से मिले पवार 
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पवार और पटेल ने अहमदाबाद में एक बड़े उद्योगपति से मुलाकात की। यह मुलाकात शुक्रवार शाम को हुई। इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि जिस उद्योगपति से पवार मिले, वह मोदी और शाह का करीबी माना जाता है।

बैठक पर भाजपा ने क्या कहा?
वहीं, इस बैठक को लेकर भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने स्वीकार किया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बड़े नेताओं के बीच ऐसी मुलाकात आश्चर्य नहीं है। भले ही वे विरोधी हैं और हम महाराष्ट्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हैं। इसके बावजूद देश की संस्कृति के मुताबिक, विरोधी होने के बावजूद बड़े नेताओं की मुलाकात गलत नहीं है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?