जम्मू-कश्मीर में BDC चेयरपर्सन पर आतंकियों ने किया हमला, PSO सहित 2 की मौत

Published : Mar 29, 2021, 02:46 PM ISTUpdated : Mar 29, 2021, 02:47 PM IST
जम्मू-कश्मीर में BDC चेयरपर्सन पर आतंकियों ने किया हमला, PSO सहित 2 की मौत

सार

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में होली के दिन आतंकी हमले का मामला सामने आया है। आतंकियों ने सोपोर में BDC(प्रखंड विकास परिषद) के चेयरपर्सन फरीदा खान पर हमला किया। इस घटना में एक PSO सहित दो की मौत हो गई। जबकि फरीदा खान घायल हैं।

(मौके पर पोजिशन लिए सुरक्षाबल वहां मौजूद आम नागरिकों को निकालते हुए)

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. होली के दिन कश्मीर घाटी में आतंकियों ने खून की होली खेली। आतंकियों ने सोपोर में  BDC(प्रखंड विकास परिषद) के चेयरपर्सन फरीदा खान पर हमला किया। बताया जाता है कि उस वक्त पार्षदों की बैठक चल रही थी। इस घटना में एक PSO सहित दो की मौत हो गई। जबकि फरीदा खान घायल हैं। उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है। सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। इससे पहले सोपोर में ही आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

शनिवार को दो आतंकी मारे गए थे
इससे पहले शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि शोपियां के वनगाम इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए थे। इससे पहले शोपियां में ही 22 मार्च को मुठभेड़ में 4 आतंकी मार गिराए गए थे।

 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली का तापमान 6°C, घना कोहरा और ज़हरीली धुंध से उड़ानें प्रभावित, जानिए लेटेस्ट अपडेट
UP-बिहार-झारखंड में कोल्ड डे अलर्ट: 18 राज्यों में घना कोहरा, दिल्ली-NCR में 129 उड़ानें रद्द