महबूबा मुफ्ती की कार का भीषण एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री

महबूबा मुफ्ती, गुरुवार को खानबल जा रहीं थीं। वह वहां फायर एक्सीडेंट के पीड़ितों से मिलने जा रहीं थी।

Mehbooba Mufti met with an accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। गुरुवार को हुए इस हादसा में पूर्व मुख्यमंत्री की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती बाल बाल बच निकली। यह कार एक्सीडेंट अनंतनाग जिले के संगम में हुआ। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में मुफ्ती की काली स्कॉर्पियो का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रहीं थी महबूबा

Latest Videos

महबूबा मुफ्ती, गुरुवार को खानबल जा रहीं थीं। वह वहां फायर एक्सीडेंट के पीड़ितों से मिलने जा रहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, उनको कोई खास चोटें नहीं आई है। अधिकारियों की मानें तो महबूबा मुफ्ती की प्राइवेट सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया है।

एक्सीडेंट के बाद दूसरी कार से घटनास्थल की ओर निकली

संगम में एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो बुरी तरह से टूट गई। एक्सीडेंट के बाद महबूबा मुफ्ती दूसरी कार से आगे खानबल के लिए रवाना हो गईं।

बेटी इल्तिजा ने किया अपडेट

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने एक्स पर उनके एक्सीडेंट का अपडेट दिया है। इल्तिजा ने कहा: मुफ्ती की कार आज अनंतनाग के रास्ते में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। ईश्वर की कृपा से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!
शंभू बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में तनातनी, आंसू गैस के दागे गोले, 15 किसान घायल
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत