महबूबा मुफ्ती की बेटी का बड़ा आरोप, कहा, सुरक्षाकर्मी मुझे परेशान कर रहे हैं

पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) पर उप्पीड़न का आरोप लगाया है। इल्तिजा ने कहा, गृह मंत्रालय को मेरे जैसी लड़कियों पर नजर रखने की बजाय अपने संसाधनों को दूसरे मामलों पर लगाना चाहिए। इससे टैक्स का सदुपयोग होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 11:36 AM IST / Updated: Jan 24 2020, 05:41 PM IST

श्रीनगर. पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इल्तिजा ने कहा, गृह मंत्रालय को मेरे जैसी लड़कियों पर नजर रखने की बजाय अपने संसाधनों को दूसरे मामलों पर लगाना चाहिए। इससे टैक्स का सदुपयोग होगा।

मां के ट्विटर अकाउंट से किया ट्वीट
महबूबा मुफ्ती के ट्वीट से लिखा गया, कश्मीर में अवैध तरीके से हिरासत में लिए जाने के बाद मुझे अब SSG द्वारा परेशान किया जा रहा है, जो गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है। सुरक्षा की आड़ में मेरी स्वतंत्रता का अधिकार छीना जा रहा है। इल्तिजा 5 अगस्त के बाद अपनी मां महबूबा मुफ्ती का टि्वटर हैंडल इस्तेमाल कर रही हैं।

देवेंद्र सिंह का भी जिक्र किया
महबूबा मुफ्ती की बेटी निष्कासित डीएसपी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, एक टॉप पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया तो ऐसे में मैं निश्चित रूप से उनके बिना सुरक्षित हूं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया। उनकी गाड़ी में हथियार भी बरामद हुए। इस मामले में एनआईए जांच कर रहे हैं। 

370 हटने से पहले नजरबंद किए गए थे नेता
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को अगस्त में निष्प्रभावी किया गया था। तभी से कई नेता नजरबंद हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती 370 हटाने के विरोध में चल रही मुहिम का चेहरा बनी हुई हैं। उनका कहना है कि कोई किसी भी दल में हो, यह वक्त है जब 370 की बहाली के लिए सभी साथ आएं।

Share this article
click me!