मेहुल चौकसी अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा, वह कई कंपनियों का मास्टरमाइंड....डोमनिका कोर्ट में CBI का हलफनामा

पीएनबी बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चौकसी के मामले में भारतीय जांच एजेंसियों ने डोमनिका कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इसमें सीबीआई के डीआईजी ने कहा, मेहुल चौकसी कई कंपनियों का मास्टरमाइंड है और उसने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक की प्रकिया का गलत इस्तेमाल करके क्रेडिट बढ़वाई। 

नई दिल्ली. पीएनबी बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चौकसी के मामले में भारतीय जांच एजेंसियों ने डोमनिका कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इसमें सीबीआई के डीआईजी ने कहा, मेहुल चौकसी कई कंपनियों का मास्टरमाइंड है और उसने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक की प्रकिया का गलत इस्तेमाल करके क्रेडिट बढ़वाई। 

इतना ही नहीं, सीबीआई ने कहा कि चौकसी को भारत में गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भारत में मौजूद नहीं था। सीबीआई ने कहा कि मोहुल चोकसी को भारत में चल रही कार्रवाई की पूर जानकारी है और उसने यहां वकील भी नियुक्त किए हैं। 
 
डोमनिका कोर्ट में छिपाई बातें
जांच एजेंसी ने कहा, यह दुखद है कि चौकसी ने डोमनिका की कोर्ट में ये बातें छिपाई और कहा कि भारत में उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चल रही है। मेहुल चौकसी अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा है। वह भारत के कानून से बचना चाहता है। अगर उसे जमानत पर रिहा किया गया तो वह कानून और इंटरपोल के रेड नोटिस से भागने की बहुत अधिक संभावना है। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।