Mentha Cyclone Alert: मेंथा तूफान दिखाएगा विकराल रूप! दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में होगी ताबड़तोड़ बारिश, देखें अलर्ट

Published : Oct 27, 2025, 07:05 AM ISTUpdated : Oct 27, 2025, 07:12 AM IST
Mentha Cyclone Alert

सार

Mentha Cyclone Alert: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती सिस्टम जल्द ही तूफान में बदल सकता है। इसके चलते आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

Mentha Cyclone Alert: अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र तेजी से सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और अगले 48 घंटे में इसके मेंथा नामक गंभीर चक्रवात में बदलने की पूरी संभावना है। बताया दजा रहा है कि यह चक्रवात आज शाम तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है, जिससे तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश देखने को मिलेगी।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश 

चक्रवाती तूफान मेंथा के असर से दक्षिण और मध्य भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 30 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में तेज बारिश के साथ आंधी चल सकती है। ऐसे में भारतीय सेना और राहत एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, बिहार में भी बंगाल की खाड़ी से उठे इस चक्रवात का असर दिखाई दे सकता है। 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे 27 अक्टूबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के पूरे संकेत हैं।

यह भी पढ़ें: ASEAN में पीएम मोदी: 21वीं सदी हमारी है, हमारा लक्ष्य मानवता के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।वहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है। यहां 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video