दिल्ली और नोएडा के बीच आज से मेट्रो सेवा शुरू, सुबह-शाम 4-4 घंटे चलेंगी

Published : Sep 09, 2020, 11:25 AM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 12:17 PM IST
दिल्ली और नोएडा के बीच आज से मेट्रो सेवा शुरू, सुबह-शाम 4-4 घंटे चलेंगी

सार

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार सुबह से नोएडा और दिल्ली के बीच ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया है। येलो लाइन की तरह इस लाइन पर भी सुबह 7 से 11 और शाम 4 से 8 बजे तक ही परिचालन होगा। वहीं सभी लाइनों पर 12 सितंबर से शुरू की जाएंगी मेट्रो सेवा।  

दिल्ली. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार सुबह से नोएडा और दिल्ली के बीच ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया है। येलो लाइन की तरह इस लाइन पर भी सुबह 7 से 11 और शाम 4 से 8 बजे तक ही परिचालन होगा। वहीं सभी लाइनों पर 12 सितंबर से शुरू की जाएंगी मेट्रो सेवा।

बुधवार से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर-21 तक लोग आसानी से आ-जा सकेंगे।
ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो परिचालन के साथ येलो लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू होने से इन तीनों लाइनों पर यात्रियों को 9 जगह इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी।

12 सितंबर से सभी लाइनों पर शुरू होगा परिचालन -

दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार 12 सितंबर से मेट्रो का परिचालन सभी लाइनों पर पहले की तरह शुरू हो जाएगा। इससे दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में नियमित सफ़र करने वाले लोगों को राहत मिल जाएगी।


हर दिन बढ़ रही है यात्रियों की संख्या -

दिल्ली मेट्रो में सोमवार के बाद मंगलवार को यात्रियों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई। येलो लाइन पर सुबह 7 से 11 और शाम को 4 से 8 बजे के बीच करीब 17,600 यात्रियों ने सफर किया। वहीं सोमवार को मेट्रो में सिर्फ 15,500 यात्रियों ने सफर किया। कोरोना महामारी से बचाव नियमों के साथ येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर दूसरे दिन भी मेट्रो सेवा चालू रही।

PREV

Recommended Stories

VB-G RAM G के नाम में हर कोई है कन्फ्यूज, आखिर क्यों ट्रेंड में है नया ग्रामीण रोजगार बिल?
हिमालय में दुनिया का सबसे बड़ा डैम बना रहा चीन, भारत के लिए कितना खतरनाक?