दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब शनिवार-रविवार भी चलेगी मेट्रो ट्रेन; लेकिन ये शर्तें रहेंगी

दिल्ली में (Delhi) कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर लगाई गईं पाबंदियां धीरे-धीरे हटने लगी हैं। यहां वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद अब शनिवार-रविवार को भी मेट्रो ट्रेन चलने लगेंगी। यानी आज से दिल्लीवाले मेट्रो का सफर कर सकते हैं।

Contributor Asianet | Published : Jan 29, 2022 2:30 AM IST / Updated: Jan 29 2022, 08:01 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद अब शनिवार-रविवार भी मेट्रो ट्रेन चलने लगेंगी। आज इनका पहल दिन है। दिल्ली में (Delhi) में कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर लगाई गईं पाबंदियां धीरे-धीरे हटने लगी हैं।  27 जनवरी को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)ने  कोरोना को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) खत्म करने का ऐलान किया गया था। हालांकि कोरोना के अभी भी बड़ी संख्या में केस आ रहे हैं, लिहाजा कुछ गाइडलाइन जारी की गई है।

मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की मनाही
मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। 100% क्षमता के साथ बैठकर यात्रा की जा सकती है। मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। जैसे मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।

Latest Videos

बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर थोड़ा बदलाव
सभी मेट्रो सेवाएं नियमित वीकेंड टाइम टेबल से चलेंगी। लेकिन 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी(Beating Retreat 2022) के चलते येलो लाइन पर सेवाओं में बदलाव हुआ है। येलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली वाली लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजे से शाम 06.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी। 

यह छूट मिल चुकी है
राजधानी में शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग या फिर समारोह स्थल की 50 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से शामिल हो सकेंगे। बार में भी 50 फीसदी लोग बैठकर शराब पी सकेंगे। सरकारी दफ्तरों में भी 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि पॉजिटिविटी रेट कम होते ही प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। 
 

यह है दिल्ली में गाइडलाइन

पाबंदीनई गाइडलाइन
नाई कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक )जारी 
वीकेंड कर्फ्यू खत्म
दुकानों का ऑड इवन फॉर्मूलाखत्म
बार और रेस्त्रां50% क्षमता से खुलेंगे
स्कूल-कॉलेज, कोचिंगपाबंदी जारी, ऑनलाइन चलेंगे।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल्सबंद
सिनेमा हॉम, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क50% क्षमता से खुलेंगे।
सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजक आयोजनगाइडलाइन में जिक्र नहीं
धार्मिक स्थलों में एंट्रीस्पष्ट नहीं
शादी-अंतिम संस्कारअधिकतम 200 लोग जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें
अब Corona के नए वैरिंएट नियोकोव ने फैलाया डर, चीनी वैज्ञानिेकों दावा-हर 3 में से 1 मरीज की मौत
Good News: DCGI ने इंट्रानैसल बूस्टर डोज ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को परमिशन दी
corona virus: संक्रमण में फिर गिरावट, बीत दिन दिन मिले 2.51 लाख केस, पॉजिटिविटी रेट भी 15.88%
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut