सार

देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) के ग्राफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2.51 लाख केस मिले। जबकि इससे पहले 2.86 लाख केस सामने आए थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 164.44  करोड़ पार कर कर गया है।

  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 164.44  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,05,611  है
  • सक्रिय मामलों की दर 5.18 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.60 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 3,47,443 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,80,24,771 है
  • पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 15.88 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 17.47 प्रतिशत है
  • अब तक 72.37 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 15,82,307 जांच की गई

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) के ग्राफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2.51 लाख केस मिले। जबकि इससे पहले के दिनों में क्रमश: 2.86 लाख, 2.85 लाख और 2.55 लाख केस सामने आए थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी फिर से कम होकर 15.88 प्रतिशत पर आ गई है। इससे पहले क्रमश: 19.59 प्रतिशत, 16.16 प्रतिशत, 15.52 प्रतिशत और 20.75 प्रतिशत थी। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 164.44  करोड़ पार कर कर गया है। 

देश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 57 लाख से अधिक खुराक (57,35,692) वैक्सीन खुराक के भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 164.44 करोड़ (1,64,44,73,216) से अधिक हो गया है। यह 1,79,63,318 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।  पिछले 24 घंटों में 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,80,24,771 है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 93.60% है।

पिछले 24 घंटे में 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 21,05,611 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 5.18% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,82,307 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 72.37 करोड़ (72,37,48,555) कुल परीक्षण किए हैं।

जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 17.47% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 15.88% बताई गई है।

राज्यों  के पास अभी भी 13 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 163.96 करोड़ से अधिक (1,63,96,46,725) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 13 करोड़ से अधिक (13,00,84,651) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Skin पर 21 घंटे और प्लास्टिक पर 8 दिनों तक जीवित रहता है ओमीक्रोन, रिसर्चर में हुआ खुलासा
Covid 19 : कोविशील्ड और कोवैक्सीन अब खुले मार्केट में होंगी उपलब्ध, जानें कहां से और कितने में मिलेगी वैक्सीन