कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर: ममता बनर्जी की पुलिस को डेडलाइन, CBI को सौंपेगी जांच?

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद ममता बनर्जी ने पुलिस को गुत्थी सुलझाने के लिए डेडलाइन दी है। उन्होंने कहा कि रविवार तक केस सुलझाएं वरना सीबीआई जाँच करेगी। 

Kolkata Trainee Doctor rape and murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद पूरे देश में डॉक्टर्स सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए हड़ताल पर हैं। डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए डेडलाइन तय की है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले सप्ताह 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के पास रविवार तक का समय है अन्यथा सीबीआई मामले को अपने हाथ में ले लेगी।

हालांकि, ममता बनर्जी ने अपनी पुलिस को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए केंद्रीय एजेंसी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी पुलिस इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही तो हम सीबीआई को सौंप देंगे भले ही उनका सक्सेस रेट काफी कम है।

Latest Videos

पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अगर और भी आरोपी हैं तो सभी को रविवार तक अरेस्ट करना होगा। अगर तय समयसीमा तक सभी नहीं पकड़े गए तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे, भले ही उनकी सफलता दर कम हो। सीबीआई के सक्सेस रेट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की नोबेल पुरस्कार की चोरी का जिक्र किया जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे कि रवींद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार की चोरी का केस सीबीआई ने लिया लेकिन आज तक कोई न्याय नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बाद पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में पुलिस ने स्ट्रेटेजी बनाई है। हमें यकीन है अगले चार या पांच दिनों में, अगर और भी अपराधी हैं तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। हमने एक हेल्पलाइन शुरू की है। डॉक्टर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। अगर वह गोपनीय जानकारी देना चाहते हैं तो अपने नाम का खुलासा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। उनसे एक-एक कार्रवाई साझा की जा रही है। अगर उसके बाद भी परिवार संतुष्ट नहीं होता है तो मैडम (ममता बनर्जी) ने जो कहा है, वही होगा।

9 अगस्त को मिली थी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की लाश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। डॉक्टर की हत्या से पूरे प्रदेश में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि डॉक्टर का शव मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट आरोपी संजय रॉय पुलिस की मदद करने वाला सिविक वॉलंटियर था। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts