'PM मोदी से मिलना हमेशा एक इंस्पिरेशन', बोले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, जानें किन जरूरी मुद्दों पर की बात

बिल गेट्स से मिलने को लेकर पीएम मोदी भी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिल गेट्स की प्रशंसा की।

बिल गेट्स। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने गुरुवार (29 फरवरी) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, महिला से जुड़े विकास के मुद्दे, कृषि से जुड़े नए इनोवेशन, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और भारत से दुनिया को सबक लेने सहित अन्य मुद्दों पर बात की। बिल गेट्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है और चर्चा करने के लिए बहुत कुछ होता है। हमने कई जरूरी और बेहद महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की, जो हमारे समाज को नयी दिशा दे सकती है।

 

Latest Videos

 

बिल गेट्स से मिलने को लेकर पीएम मोदी भी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिल गेट्स की प्रशंसा करते हुए लिखा कि हमारी बैठक अद्भुत रही। हमें हमेशा उन क्षेत्रों पर चर्चा करने में खुशी होती है जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाएंगे और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाएंगे। वहीं बिल गेट्स ने गुरुवार को पीएम मोदी से मिलने के अलावा देश के रक्षा मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को किताब भेंट की।

 

 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में करेंगे शिरकत

गेट्स मंगलवार (27 फरवरी) की रात को ओडिशा पहुंचे थे। उन्होंने बुधवार (28 फरवरी) को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ भुवनेश्वर में एक झुग्गी बस्ती का भी दौरा किया। वहां रहने वालों का हालचाल पूछा। बिल गेट्स ने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। इसके अलावा बिल गेट्स अपने भारत दौरे में कथित तौर पर गुजरात के जामानगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें: India Q3 GDP: देश की तीसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े हुए जारी, 8.4 प्रतिशत की दर से ग्रोथ पर पीएम ने दी बधाई

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath