UPA vs NDA: 10 साल में खाद्यान्न की सरकारी खरीदी 761.40 से बढ़कर 1062.69 लाख मीट्रिक टन

कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस खरीदी का लाभ 1.6 करोड़ से अधिक किसानों ने उठाया है।

MSP rate procurement: देश की सरकार ने बीते नौ साल में एमएसपी पर खाद्यान्न खरीद में करीब तीस प्रतिशत की वृद्धि की है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2014-15 में देश में खाद्यान्न खरीद 761.40 लाख मीट्रिक टन हुए थे जोकि 2022-23 में बढ़कर 1062.69 लाख मीट्रिक टन हो चुका है। कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस खरीदी का लाभ 1.6 करोड़ से अधिक किसानों ने उठाया है।

2.28 लाख करोड़ हुए खर्च

Latest Videos

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देश में खाद्यान्नों की खरीद 2014-15 में 761.40 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 2022-23 में 1062.69 लाख मीट्रिक टन हो गई है। इससे 1.6 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ हुआ है। एमएसपी पर हुई इस खरीदी में खाद्यान्नों को खरीदने का खर्च 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

किस खाद्यान्न पर 10 साल में कितना हुआ खर्च

पिछले दस सालों में सरकार ने 6751 एलएमटी धान खरीदने के लिए 12.18 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि 3073 एलएमटी गेहूं खरीदने के लिए 5.44 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि 2004-2014 की अविध में तत्कालीन सरकार ने 4590 एलएमटी धान खरीदने के लिए 4.40 लाख करोड़ रुपये और 2140 एलएमटी गेहूं खरीदने के लिए 2.27 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे।

क्या है एमएसपी?

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक ऐसी महत्वपूर्ण व्यवस्था है, जिसके जरिए सरकार पूर्व-निर्धारित मूल्य पर किसानों की फसल खरीदती है। हर साल भारत सरकार 22 प्रमुख कृषि जिन्सों के लिए एमएसपी की घोषणा करती है। इनमें 14 खरीफ फसलें, 6 रबी फसलें और 2 व्यावसायिक फसलें शामिल होती हैं। इसके अलावा, तोरिया और छिलके रहित नारियल के लिए एमएसपी भी क्रमशः रेपसीड एवं सरसों और कोपरा के एमएसपी के आधार पर तय किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

Lok Sabha election 2024: 20 करोड़ यूथ के लिए शुरू हुआ 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'