सार
युवाओं व पहली बार वोट डालने वाले यूथ को वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए चुनाव आयोग ने कई एक्टिविटीज की भी शुरूआत की है।
Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। भारत चुनाव आयोग अगले महीने अधिसूचना जारी कर सकता है। चुनावी तैयारियों के साथ साथ आयोग इस बार भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। युवाओं व पहली बार वोट डालने वाले यूथ को वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए चुनाव आयोग ने कई एक्टिविटीज की भी शुरूआत की है।
मेरा पहला वोट देश के लिए...अभियान का शुभारंभ
इस बार 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में 20 करोड़ नए मतदाता रजिस्टर्ड किए गए हैं जो पहली बार वोटिंग करेंगे। इन वोटर्स को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मेरा पहला वोट-देश के लिए अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान 28 फरवरी से 6 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके तहत कई तरह की गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
वीडियो एंथम भी लांच
मेरा पहला वोट देश के लिए...अभियान को सफल बनाने के लिए एक वीडियो एंथम भी लांच किया गया है। यह मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूकता पैदा करेगा। पहली बार वोट डालने वाले मतदाओं को लोकतंत्र की महत्ता का अहसास कराएगा।
वोटर हेल्पलाइन ऐप
युवाओं के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन ऐप को भी शुरू किया गया है। इस ऐप को युवा वोटर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारियों मिल सकेगी।
यूथ एक्टिविटीज
वोटर्स को लुभाने के लिए यूथ एक्टिविटीज को भी आयोग प्रोत्साहित कर रहा है। ऑन ग्राउंड फिजिकल इवेंट्स के अलावा माई गॉव प्लेटफार्म पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
1- देश हमारा कैसा हो विषय पर रील प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता युवा वोटर्स को रील के माध्यम से भारत की प्रगति के संदर्भ में उनके विजन को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले युवा अपनी रचात्मकता को आकर्षक तरीके से देश के सामने रख सकेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को इस लिंक पर जाना होगा... https://www.mygov.in/task/reel-making-contest-desh-hamara-kaisa-ho/
2- देश हमारा कैसा हो...ब्लॉग लेखन
युवाओं को देश के संदर्भ में ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा देश के बारे में अपना विजन लिख सकेंगे। ब्लॉग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को इस लिंक पर जाना होगा...
https://www.mygov.in/task/inviting-blog-desh-hamara-kaisa-ho/
3-देश हमारा कैसा हो-पॉडकास्ट बनाना
देश हमारा कैसा होग इस पर भी देश का कोई नागरिक, विशेषकर युवा पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर प्रतियोगिता के लिए सब्मिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर इस लिंक पर जाकर सब्मिट करना होगा-
https://www.mygov.in/task/create-podcast-desh-hamara-kaisa-ho/
यह भी पढ़ें:
आरबीआई ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस किया अप्रूव