
MiG-21 Farewell: भारतीय वायुसेना में 6 दशकों तक सेवा देने के बाद मिग-21 फाइटर जेट 26 सितंबर को रिटायर हो गया। चंडीगढ़ एयरबेस में इस जेट को भव्य विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी शामिल हुईं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने भी समारोह में हिस्सा लिया। एयर मार्शल एपी सिंह ने बादल 3 नाम के स्क्वाड्रन की आखिरी उड़ान भरी।
प्रिया शर्मा उन पायलटों में शामिल हैं, जिन्होंने मिग-21 के औपचारिक फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया। उन्होंने बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में भी उड़ान भरी थी। विदाई समारोह में शामिल 23 स्क्वाड्रन के 6 जेट विमानों को लैंडिंग के समय वाटर कैनन से सलामी दी जिसमें प्रिया शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बता दें कि देश की सातवीं महिला फाइटर पायलट हैं।
यह भी पढ़ें: Mig 21 Retire Indian Air Force: 62 साल बाद रिटायर हुआ सुपरसोनिक जेट मिग-21, Air Chief Marshal एपी सिंह ने भरी अंतिम उड़ान
पिता से प्रेरित होकर इंडियन एयरफोर्स में बनीं अधिकारी
स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा ने एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगल से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। उन्होंने अपने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट तत्कालीन सेना प्रमुख बिपिन रावत से प्राप्त किया। इसके बाद वह आधिकारिक रूप से फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर भारतीय वायुसेना में शामिल हो गईं। प्रिया शर्मा राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं।अपने पिता से प्रेरित होकर इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी बनीं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2018 बैच की एकमात्र महिला फाइटर पायलट थीं। शुरुआत में उनकी तैनाती हैदराबाद के हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी। मिग-21 के रिटायर होने के साथ ही भारतीय वायुसेना का एक ऐतिहासिक अध्याय समाप्त हो गया है, और स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा इस जेट की आखिरी उड़ान में शामिल महिला पायलट के रूप में इतिहास में दर्ज हो गईं।