ट्रेन में मजदूरों से किया तमिल में सवाल, हिंदी में मिला जवाब, तो कर दी पिटाई, NCIB ने वीडियो शेयर करके मांगा आरोपी का सुराग

तमिलनाडु में एक फौजी को पीट-पीटकर मार डालने का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि एक और क्राइम सामने आया है। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर तीन उत्तर भारतीय मजदूरों को हिंदी बोलने पर एक आदमी पीटते और गालियां देते दिख रहा है।

चेन्नई(Chennai). तमिलनाडु में एक फौजी को पीट-पीटकर मार डालने का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि एक और क्राइम सामने आया है। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर तीन उत्तर भारतीय मजदूरों को हिंदी बोलने पर एक आदमी पीटते और गालियां देते दिख रहा है। तमिलनाडु में घृणा अपराध( hate crime) के इस मामले के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें तारीख नहीं है। इसमें एक आदमी ट्रेन में तीन प्रवासी हिंदी भाषी मजदूरों से मारपीट करते दिखाई दिया। आरोपी मजदूरों से तमिल में सवाल पूछता है, जब जवाब नहीं मिलता, तो वो मारपीट करने लगता है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उस आदमी को कोई नहीं रोकता है। इसमें जो आदमी प्रवासी मजदूरों पर हमला कर रहा है, उसके साथ अन्य लोग भी हैं। उनमें से एक वह है, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

एनसीआईबी (National Crime Investigation Bureau-NCIB) ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लोगों से मारपीट करने वाले शख्स के बारे में जानकारी देने की अपील की है। NCIB Headquarters के ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि गया है, ‘शर्मनाक, यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी हिस्से का है। इसमें एक व्यक्ति हिंदी बोलने के कारण उत्तर भारतीयों के साथ ट्रेन में मारपीट कर रहा है। अगर, इस वीडियो या वीडियो में दिख रहें आरोपी के संबंध में आपके पास कोई जानकारी है, तो हमारे व्हाट्सएप 09792580000 पर हमें उपलब्ध कराएं।’

pic.twitter.com/dFagFRQTfr

रेलवे पुलिस ने एक बयान में कहा, "तमिलनाडु की सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाएगी। अपराध करने वालों को सजा दी जाएगी।"

बता दें कि तमिलनाडु में हेट क्राइम का ये पहला मामला नहीं है, हाल ही में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। लिहाजा पुलिस ने इन हमलों के खिलाफ चेतावनी भी जारी की थी।

एक इसी तरह का मामला इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। 29 वर्षीय प्रभु एम की तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में 8 फरवरी को एक सार्वजनिक टैंक में कपड़े धोने को लेकर डीएमके पार्षद के साथ बहस हो गई थी। इस विवाद में प्रभु एम की गंभीर रूप से पिटाई कर दी थी। 14 फरवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में 9 फरवरी को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। DMK पार्षद सहित तीन और लोगों को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले ने तमिलनाडु सरकार की किरकिरी करा दी है।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु में सैनिक को पीट-पीटकर मार डाला: DMK पार्षद पर आरोप, BJP ने की कड़ी निंदा, राजीव चंद्रशेखर बोले-देश सबक सिखाएगा

कानपुर अतिक्रमण कांड: मां-बेटी की मौत के बाद डांस का पुराना वीडियो वायरल करने से दु:खी हुईं DM-मेरा चरित्र हनन हो रहा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश