मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध करेंगे मोदी के ये मंत्री -कहा हम मस्जिदों का संरक्षण करेंगे

रायगढ़ जिले के खोपोली मे अंबेडकर संस्कार भवन के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे अठावले ने कहा कि लाउडस्पीकर पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए। हम मंदिर में इन्हें लगा सकते हैं तो मस्जिद में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी के साथ हूं, लेकिन लाउडस्पीकर के मुद्दे पर मस्जिदों का संरक्षण करूंगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2022 8:17 AM IST

मुंबई। देश भर में धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर हटाने की मुहिम चल रही है। मुंबई में मनसे नेता राज ठाकरे ने यह मुद्दा उठाया, इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्मस्थलों में उतनी ही आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का फरमान जारी किया, जितनी आवाज परिसर में ही रहे।  

लाउडस्पीकर हटाने आएंगे तो हम विरोध करेंगे 
योगी के इस आदेश के बाद से 22 हजार धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हट चुके हैं। इस बीच मोदी सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा- मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर नए विवाद पैदा करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। अठावले ने कहा कि अगर कोई मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने आता है, तो हमारी पार्टी इसका विरोध करते हुए मस्जिद का संरक्षण करेगी। अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष हैं और मोदी सरकार में केद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री हैं। 

Latest Videos

नए विवाद पैदा नहीं करें 
रायगढ़ जिले के खोपोली मे अंबेडकर संस्कार भवन के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे अठावले से जब इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ हूं, मेरी पार्टी भाजपा के साथ है। लेकिन मैंने सिर्फ लाउडस्पीकर नहीं निकालने की बात की है। अपने मंदिर में लाउडस्पीकर लगा सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नए विवाद पैदा करने कोशिश नही होनी चाहिए।

राज ठाकरे ने दिया है 3 मई तक का अल्टीमेटम 
लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो मनसे कार्यकर्ता पूरे राज्य की मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। 

यूपी में धार्मिक स्थलों से हटवाए गए लाउडस्पीकर
यूपी में अब तक धार्मिक स्थलों से 22 हजार लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं। 42 हजार धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज धीमी कराई गई है। इस अभियान के लिए सरकार ने 29,808 धर्म गुरुओं से बातचीत की। वह सभी इसमें सहयोग दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 
योगी आदित्यनाथ के साथ हिंदू-मुस्लिमों की अच्छी पहलः कहीं कम हो रही आवाज-कहीं उतारे जा रहे लाउड स्पीकर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले-अगर दादागिरी करेंगे तो हम तोड़ना जानते हैं...शिवसैनिक झोला लेकर...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला