योगी आदित्यनाथ के साथ हिंदू-मुस्लिमों की अच्छी पहलः कहीं कम हो रही आवाज-कहीं उतारे जा रहे लाउड स्पीकर

प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज कम करने के आदेश दिए हैं सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लाउड स्पीकर की आवाज कितनी होनी चाहिए कि वह परिसर में ही रहे। सरकार के इस आदेश के बाद कई गांव के मंदिर और मस्जिदों से लोग स्वेच्छा से ही लाउडस्पीकर उतार रहे हैं। 
 

/ Updated: Apr 27 2022, 12:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर: प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज कम करने के आदेश दिए हैं सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लाउड स्पीकर की आवाज कितनी होनी चाहिए कि वह परिसर में ही रहे।
सरकार के इस आदेश के बाद कई गांव के मंदिर और मस्जिदों से लोग स्वेच्छा से ही लाउडस्पीकर उतार रहे हैं। दरअसल यहां पर मंदिर और मस्जिदों के परिसर ही बहुत छोटे हैं जिसके चलते चाह कर भी लाउडस्पीकर की आवाज बहुत ज्यादा कम करने पर भी बाहर जा रही है। ऐसे में लोगों ने विवाद से बचने के लिए स्वेच्छा से ही अपने मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने शुरू कर दिए हैं थाना कुतुब शेर क्षेत्र के कई गांव में लोगों ने लाउडस्पीकर उतारने शुरू कर दिए हैं। जैसा कि आप तस्वीरों में भी साफ तौर पर देख सकते हैं।

वहीं,  रामपुर मनिहारान क्षेत्र में भी लोग पुलिस के समझाने के बाद अब मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतार रहे हैं जहां कई मस्जिदों पर और मंदिरों में लाउडस्पीकर की आवाज को कम कर दिया गया है वहीं जहां परिसर बहुत छोटा है वहां पर लोग खुद ही लाउडस्पीकर उतारने में लगे हुए हैं।

Read more Articles on